सडक़ सुरक्षा जागरूकता सेमिनार व नुक्कड़ नाटक का आयोजन | Road safety awareness seminar and street theater organized



-क्विज प्रतियोगिता में सही जवाब देने पर हेलमेट व टीशर्ट देकर किया सम्मानित


भारत सागर न्यूज़, देवास । ट्रैफिक विभाग ने यातायात नियमों की जागरुकता को लेकर बुधवार को एसपी डॉक्टर शिवदयालसिंह के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने वाले विद्यार्थियों के साथ अन्य लोगों का शपथ दिलवाई गई। मानव सेवा कल्याण संस्थान व परिवहन विभाग द्वारा 32वां सडक़ सुरक्षा जागरूकता सेमिनार व नुक्कड़ नाटक का आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय व यातायात चौकी पर रखा गया। उक्त आयोजन में 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान हेलमेट व टीशर्ट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किरण कुमार शर्मा डीएसपी  व आरटीओ अधिकारी जया बसावा थे। यातायात थाना प्रभारी सुप्रिया चौधरी ने छात्र-छात्राओं को यातायात से संबंधित जानकारी प्रदान की। सभी अतिथियों का स्वागत मानव सेवा कल्याण संस्थान अध्यक्ष राजनंदिनी सोनी व मनीषा निमजे ने मोमेंटो भेंटकर किया। क्विज प्रतियोगिता में यातायात संबंधित प्रश्न पूछे गए, सही जबाब देने पर हेलमेट और टी शर्ट प्रशस्ति पत्र के प्रदान कर सम्मानित किया गया। अंत मे आभार राजनंदनी सोनी ने माना। 




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में