Dewas- Sports News - प्रो कबड्डी के सितारों द्वारा देवास की धरा पर किया गया कबड्डी खेल का प्रदर्शन
देवास। शांति स्पोर्ट्स एंड वेलफेयर फाउंडेशन एवं फिजिकल एजुकेशन एंड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन इंडिया के मार्गदर्शन में आर्यव्रत कबड्डी लीग के लिए मध्य प्रदेश टीम का चयन न्यू एरा हायर सेकेंडरी स्कूल आवास नगर में किया गया । आर्यव्रत कबड्डी लीग जो कि हरियाणा में आयोजित होने वाली हैं जिसमें 700000 का कैश प्राइस निर्धारित किया गया है इस लीग के लिए मध्य प्रदेश टीम का चयन ट्रायल न्यू एरा पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत कई खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिसमें मुख्यता भारतीय सेना की टीम भी सम्मिलित हुई है। भारतीय सेना की कबड्डी टीम के कोच संजय सिंह द्वारा उनकी टीम का खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन हेतु प्रदर्शन भी करवाया गया। ट्रायल में सबका ध्यान अपनी और आकर्षित कर रहे प्रो कबड्डी के स्टार खिलाड़ी यूपी योद्धा के सचिन कुमार एवं तेलुगु टाइटल टीम के सूरज देसाई यह दोनों ही खिलाड़ी प्रो कबड्डी लीग के प्रतिभावान खिलाड़ी हैं जो आज देवास की धरा पर देवास के खिलाडिय़ों को अपना मार्गदर्शन देकर गए हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यू एरा हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालक आलोक सिंह भदोरिया ,डिप्टी डायरेक्टर सुनील वाजपेई , शांति स्पोर्ट्स एंड वेलफेयर फाउंडेशन एवं फिजिकल एजुकेशन एंड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन इंडिया के संचालक विजेंद्र खरसोदिया, दिल्ली से आए पहलवान राजेश कुमार ,आर्यव्रत कबड्डी लीग के महासचिव राम कवर ,न्यू एरा हाई सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य मिथुन विश्वास , इस आयोजन के सूत्रधार आयोजक सचिव प्रेम परमार एवं यूनिवर्सल मार्शल आर्ट अकादमी के समस्त खिलाडिय़ों द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां से चयनित खिलाड़ी मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व आर्यव्रत कबड्डी लीग जो कि हरियाणा में आयोजित होने वाली है ।
Comments
Post a Comment