Dewas News | कोविड-19 का दूसरा डोज़ प्रारंभ ,548 हेल्थ केयर वर्करों का हुआ वैक्सीनेशन !

हेल्थ केयर वर्करों  में सिविल सर्जन डॉ.अतुल कुमार बिडवई ने लगवाया दूसरा डोज

प्रथम डोज़ में छूटे, हेल्थ केयर वर्करों एवं फ्रंटलाइन वर्करों हेतु मंगलवार को विशेष माप -अप टीकाकरण सत्र का आयोजन नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र देवास में।



देवास 22 फरवरी 2021/ जिले में कोविड-19 का वैक्सीनेशन कार्य सतत जारी है। पहले व दूसरे चरण में अभी तक 12 हजार 340  हेल्थ वर्करों एवं फ्रंटलाइन वर्करों का प्रथम कोविड-19 टीकाकरण हो गया है।  प्रथम एवं दूसरे चरणों में कोविड-19 टीका प्रथम डोज लग चुका है उनके लिए सोमवार से दूसरा डोज लगना प्रारंभ कर दिया हैं। सोमवार  को 548 हेल्थ वर्करों को कोविड -19 का दूसरा(बूस्टर डोज़) टीका लगाया गया।
       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके सरल ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण 16 जनवरी से प्रारंभ हुआ है जो निरंतर चल रहा है प्रारंभ में कोविंन पोर्टल में दर्ज हेल्थ केयर वर्कर तथा फ्रंट लाइन वर्करों ने अपना कोविड-19 का प्रथम डोज लगवाया है, जिसमें  हेल्थ वर्कर, पुलिस, राजस्व, नगर पंचायत, नगर निगम, जनपद पंचायत तथा फ्रंटलाइन योद्धा शामिल हैं, उन्होंने अपना वैक्सीनेशन का प्रथम डोज लगवाया है उन सभी को 28 दिन पश्चात दूसरा डोज लगाया जाना है। इसलिए शासन के निर्देशानुसार सोमवार को जिले की 9 स्वास्थ्य संस्थाओं में जिला चिकित्सालय परिसर जीएनएमटीसी नर्सिंग कॉलेज, अमलतास मेडिकल कॉलेज देवास,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरोठा ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनकच्छ ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोंकखुर्द, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागली, सिविल अस्पताल हाटपिपलिया ,सिविल अस्पताल कन्नौद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खातेगांव , में हेल्थ केयर वर्कर को कोविड-19 का दूसरा डोज लगाया गया डॉ. सरल ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ अतुल कुमार बिडवई, सहित हेल्थ केयर वर्कर में चिकित्सक विशेषज्ञ ,नर्सिंग पैरामेडिकल स्टाफ़ एवं अन्य स्वास्थ्य सेवकों ने  बड़ी उत्साह के साथ कोविड-19 का बूस्टर डोज लगाया गया आगामी  बुधवार एवं गुरुवार को भी जिले में  दूसरे डोज़ के लिए सत्र आयोजित किए जाएंगे 28 दिन पूर्ण होने वाले हेल्थ  वर्करों को टीका लगाया जाएगा। 

🚨Dewas मे नकली पुलिस बन कर रहा था नौकरी ! बैज नंबर से धराया ! न्यायालय ने भेजा जेल !







देवास जिले में प्रथम डोज़ में छुटे हेल्थ केयर वर्करों एवं फ्रंटलाइन वर्करों हेतु विशेष माप -अप टीकाकरण  का आयोजन नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र देवास में किया जा रहा है जो प्रथम एवं दूसरे चरणों में प्रथम डोज के लिए छूटे हुए हैं  पोर्टल में दर्ज हैं उन सभी लोगों से जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि वे अपना वैक्सीनेशन पूर्ण कराए। जिले में किसी कारणवश हेल्थ वर्कर, पुलिस, राजस्व, नगर पंचायत, नगर निगम, जनपद पंचायत तथा फ्रंटलाइन योद्धा पोर्टल में दर्ज हुए हैं, वे अपना वैक्सीनेशन का प्रथम डोज अवश्य कराएं।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग