स्कूल को बनाया उत्कृष्ट, पहले मंत्री और अब शिक्षकों ने किया सम्मान

  • देवास के महाकाल कॉलोनी मा वि प्रधानाध्यापक महेश सोनी का किया सम्मान
  •  चिमनाबाई स्कूल में बीआरसी प्राचार्य एवं अन्य शिक्षकों की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम



देवास। शहर के महाकाल कॉलोनी स्थित माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश सोनी का चिमनाबाई हायर सेकेंडरी स्कूल में सम्मान किया गया। सोनी को विगत दिवस इंदौर में मध्य प्रदेश शासन के मंत्री तुलसी सिलावट व अन्य की मौजूदगी में उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में एक संस्था द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया गया था। इसी उपलक्ष्य में चिमनाबाई स्कूल मैं श्री सोनी का सम्मान किया गया।
 उल्लेखनीय है कि महाकाल कॉलोनी स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास, मोहल्ला क्लास, कोरोना काल में टीवी और स्पीकर के माध्यम से गली-गली जाकर पढ़ाई करवाने, स्कूल के बच्चों को बैग, स्टेशनरी, अन्य कपड़े सहित अन्य सुविधा जन सहयोग के माध्यम से श्री सोनी उपलब्ध करवाते रहे हैं। नगर निगम देवास भी उनको बेस्ट टीचर और उनके स्कूल को चार बार बेस्ट स्कूल का अवार्ड दे चुका है। श्री सोनी ने स्कूल में करीब 10 लाख रुपए से भी अधिक का काम जन सहयोग से करवाया है। विद्यालय में पौधारोपण से लेकर बच्चों के खेलने के लिए सुविधाएं जुटाने में भी वे पीछे नहीं रहे हैं। बुधवार को चिमनाबाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य दिव्या निगम, बीआरसी दिनेश चौधरी, वृंदा शर्मा, गिरीश तिलवनकर, आदिल पठान, प्रसून पंड्या, मनोज बजाज, मनोहर सोलंकी, जन शिक्षक शैलेंद्र राठौर सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों ने सहभागिता की और श्री सोनी का सम्मान किया। इस अवसर पर शिक्षा जगत से जुड़े लोगों ने सोनी को सम्मान मिलने पर हर्ष जताया और उम्मीद जताई कि सभी शासकीय विद्यालयों को इसी तरह प्रत्येक गतिविधि में उत्कृष्ट बनाया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में