समाजजन ने हर्षोल्लास से मनाया संत रविदास जन्मोत्सव !

चल समारोह में राजनैनिक पार्टियों ने किया जोर शोर से स्वागत......वंदन....अभिनंदन




 विजेंद्र नागर, सोनकच्छ, 9111148214

सोनकच्छ-संत रविदास समाज द्वारा मंगलवार को धर्मगुरू संत शिरोमणी रविदास जी महाराज का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जन्मोत्सव के एक दिन पूर्व वार्ड क्रमांक 1 रविदास मोहल्ले में स्थित गुरूदेव के मंदिर पर रंग-रोगन कर विद्युत सज्जा व फूल बंगले से मंदिर को सजाया गया। जन्मोत्सव के दिन गुरूदेव को सुंदर वस्त्र पहनाकर पूजन-अर्चन कर चरण वंदना की गई । इसके पश्चात् दोपहर 2 बजे मंदिर से चल समारोह निकाला गया जिसमें ऊंट, घोड़े, बैण्ड़, ढोल, तांसे व सुसज्जित बग्गी पर गुरूदेव का चित्र रखा गया साथ ही अखाड़े में समाज व अन्य कलाकारों ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर चल रहे थे। चल समारोह नगर के मुख्य मांर्ग से होता हुआ महाराणा चौक, चमन बाजार, सोमवारिया, डांक बंगला रोड़ से होते हुए पुनः मुख्यमार्ग से होता हुआ मंदिर पहुंचा जहाँ समाजजन द्वारा गुरूदेव की आरती की गई। चल समारोह में अधिक संख्या में पुरूष, बच्चें व महिलाऐं मौजूद थे। वहीं रात्रि के समय समाजजन द्वारा मंदिर प्रांगण में भण्ड़ारे का आयोजन किया एवं मंदिर में निर्गुण संत श्री के भजनों की प्रस्तुतियाँ देर रात्रि तक चलती रही। इस अवसर पर रविदास समाज अध्यक्ष रमेशचन्द्र करवाड़िया, युवा ग्रुप अध्यक्ष सीताराम खेलवाल, रमेश खेलवाल, गुलाबचन्द बडोलिया, राधेश्याम रैकवार, मोबालाल चौहान, गोविन्द अस्ताया, कृपाल अस्ताया, बहादुर चौहान, संतोष खेलवाल, महेश करवाड़िया, पंकज करवाड़िया, छीतू खेलवाल, विष्णु करवाड़िया, बद्रीलाल मालवीय सहित समस्त समाजजन के लोग उपस्थित थे। 



चल समारोह राजनैनिक पार्टियों ने किया जोर-शोर से स्वागतः-

संत शिरोमणी रविदास जी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर नगर में निकले चल समारोह का कई राजनैतिक पार्टियों के नेताओं द्वारा जोर-शोर से स्वागत वंदन किया। लगातार 13 वर्षो से बजरंग चौराहे पर सांवेर पंचायत पूर्वसरपंच पप्पी यादव व श्री रणजीत हनुमान मंदिर मित्र मण्ड़ल, गुरूद्वारे पर कांग्रेस पार्टी से विधायक सज्जनसिंह वर्मा, कृष्णपालसिंह बघेल, पीसीसी सदस्य सूरजसिंह ठाकुर, नवनीत गुप्ता, ओमप्रकाश परमार उपस्थित रहे ।  

स्थानीय जैन मंदिर पर सोनकच्छ भाजपा मण्ड़ल अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह राजपूत (मोड़रिया), जैन मार्केट के समीप आप पार्टी से प्रेमकुंवर राजपूत, प्रहलादसिंह राठौड़, क्षत्रिय राठौर मंदिर पर प्रफुल्ल शर्मा, राजेन्द्र पाटीदार, महाराणा प्रताप चौक पर अखिलेख अग्रवाल मित्र मण्ड़ल, चमन बाजार स्थित पेंशनर संघ अध्यक्ष प्रहलादसिंह बिजोनिया एवं कालीसिंध मार्ग में जनपद अध्यक्ष दीपशिखा दशरथ यादव द्वारा भव्य स्वागत कर समाज के पदाधिकारी व वरिष्ठों को सांफा बांधकर व स्वल्पहार कराकर स्वागत वंदन अभिनंदन कर श्री संत रविदास जी महाराज की पूजा अर्चना कर पुष्पमाला अर्पित की।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !