अमलाह ब्रांच पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर के खिलाफ सर्कल आफिस उज्जैन में शिकायत ?
रायसिंह मालवीय/7828750941,9399715340
सीहोर। सीहोर मुख्यालय के ग्राम अमलाह के किसान मोहन पटेल ने क्षेत्रीय किसानों के साथ सर्कल आफिस उज्जैन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि इछावर विधानसभा क्षेत्र में अमलाह में स्थित पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच मैनेजर द्वारा किसानों से अभद्र व्यवहार किया जाता है और माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा कई जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी बैंक के माध्यक से किसानों को नही दिया जा रहा है। जब किसान उपभोक्ता बैंक में जाते हैं तो उन्हें बार-बार परेशान किया जाता है और टालमटोल किया जाता और मैनेजर द्वारा कहा जाता है कि स्टाफ की कमी है सभी का काम बाद में होगा। साथ ही पेंशन धारियों के खाते का बैलेंस चैक नही करते उन्हें परेशान करते हैं। बैंक समय पर नही खुलती और समय से पहले ही बंद हो जाती है।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिये 9 माह लग जाते है एवं एक लिमिट के लिये अमलाह के किसान परमानन्द विश्वकर्मा सहित कई किसानों 9 माह तक परेशान किया जा रहा है। अभी तक उनकी लिमिट नही मिल पाई है। इन उपभोक्ता किसानों द्वारा मांग की गई है कि शीघ्र अमलाह स्थित पंजाब नेशनल बैंक मैनेजर हटाये जाने की मांग की है। मांग करने वालों में प्रमुख रुप से किसान परमानन्द विश्वकर्मा, घीसीलाल वर्मा, मनोहर विश्वकर्मा, मोहन पटेल, विकास विश्वकर्मा आदि शामिल है।
Comments
Post a Comment