प्रेस वार्ता में नही कोई प्रेस नोट, जमीन की हेराफेरी पर पुलिस अधीक्षक की प्रेस वार्ता ?


देवास। शहर में सुबह से ही पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहियों पर हड़कंप मचा हुआ है। देर रात नगर निगम के अलग- अलग आवेदनों के आधार पर शहर के अलग-अलग थानों पर लगभग 17 प्रकरण दर्ज हुए। प्रकरणों को दर्ज करने के बाद ताबड़तोड़ पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से कई लोगों को रात में ही उठा लिया गया पुलिस के अनुसार उनसे जानकारी ली जा रही है। किसी भी व्यक्ति के नाम का खुलासा पुलिस ने अभी तक नही किया है और न ही कोई गिरफ्तारी को लेकर व्यक्तव्य दिया गया है। । इस मामले के बाद देवास बायपास पर कुछ लोगों द्वारा रोड़ तक जाम कर दिया गया। जानकारी के अनुसार जाम करने वाले लोगों का कहना है कि जिन लोगों को पुलिस ने उठाया हैं वे किसान हैं और उन्हें जबरन फंसाया जा रहा है। 

इसी मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयालसिंह ने दोपहर में एक प्रेस वार्ता ली लेकिन कुछ भी इस बारे में विश्लेषण नही दिया। हालांकि पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में की गई डेढ़ दर्जन कार्यवाहियों का उल्लेख कर यह भी कहा कि अभी भूमाफियाओं पर कार्यवाही जारी रहेगी। प्रेस वार्ता बिना प्रेस नोट के समाप्त कर दी गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कुछ लोगों ने भोले भाले लोगों को कॉलोनी डेवलेप करने के नाम पर फ्रॉड किया है उन पर नगर निगम द्वारा प्राथमिक जांच के बाद आये सभी प्रकरणों में प्रकरण दर्ज किये गये हैं।

जिन लोगों ने किसानों की जमीन पर इस प्रकार की धोखाधड़ी की है, उनके विरुध्द जांच कर कड़ी कार्रवाई की जावेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अभी बड़ी कार्रवाई होना बाकी है। इधर बाजार में बुध्दिजीवियों के मध्य वार्तालाप का नया विषय प्रारंभ हो चुका है। विषय पर आरोप-प्रत्यारोप और विश्लेषण ने बाजार को गर्म कर दिया है। दबी जुबान लोगों ने यह भी कहा है कि जिन लोगों पर कार्यवाही हुई है, वो छोटी मछलियां हैं। बड़ी मछलियों पर कार्यवाही को लेकर सभी कार्यवाहियों और मुंह बंद हैं। हालांकि पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयालसिंह ने स्पष्ट किया है कि अभी बड़ी कार्यवाही होना शेष हैं। फिलहाल देखना होगा कि प्रकरणों के दर्ज होने का यह सिलसिला किस आंकड़े पर आकर रुकता है ? 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में