55 वर्षीय मूलचंद कुशवाह ने कर दी हजारों किलोमीटर की यात्रा सायकल से ...
रायसिंह मालवीय/ 7828750941,9399715340
सीहोर , आष्टा : आज की दौड़ धूप वाली जिंदगी में हर कोई आरामदायक वाहन से यात्रा करना चाहता है , जैसे हवाई जहाज,रेल ,कार बस इत्यादि | लेकिन डोड़ी की सडक पर हमें 55 वर्षीय मूलचंद कुशवाह दिखे जो सायकल से उज्जैन से सलकनपुर निकले है । जब भारत सागर न्यूज़ संवाददाता ने उनसे बात करना चाही और चाय पानी का बोला तो उन्होंने हामी भर दी । फिर हमारे संवाददाता रायसिंह मालवीय ने अपने ऑफिस में चाय पानी कराने के बाद पूछा तो उन्होंने बताया कि मै माता रानी का भक्त हूं और पिछले चार साल से सायकल से वैष्णो देवी , गंगा सागर की यात्रा भी कर चुका हूं। वह अभी तक हजारों किलोमीटर की यात्रा कर चुके है। वैसे मूलचंद मूलतः रायसेन जिले के बैगमगंज के रहने वाले है । उन्होंने बताया कि बैगमगंज से उज्जैन महाकाल के दर्शन करके आया हूं और अब माता रानी के दर्शन करने सलकनपुर जा रहा हूं। उन्होंने यह भी कहा कि देश मे अमन चैन और भाई चारा बना रहे यही कामना मातारानी से करता हूं।
Comments
Post a Comment