नर्मदा जयंती पर नर्मदे युवा सेना ने निकाली नर्मदा यात्रा
देवास। नर्मदा जयंती के अवसर पर जिले में नर्मदे युवा सेना एवं नर्मदे महिला रक्षा मंच द्वारा नर्मदा यात्रा के रूप में चल समाहरोह निकाला गया, जिसमे सैकड़ो की संख्या में माँ नर्मदा प्रेमी श्रद्धालुगण उपस्थित थे। यात्रा का प्रारंभ सयाजीद्वार से माँ नर्मदा जी की आरती से हुआ। यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जेल रोड़ पर पहुची, जहाँ उसका समापन किया गया। नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष से नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य पर माँ नर्मदा जी का चल समारोह प्रारंभ किया गया है जो अब प्रतिवर्ष निकाला जाएगा, इसका मुख्य उद्देश्य लोगो को नदी संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण को बढ़ावा देना एवं महिलाओं को सशक्त करना है। यात्रा में सोनू सोनोने, अजय सेरोके, पंकज जाधव, सोनू सोलंकी, मनीषा चौधरी, डॉली सोनी, अखिलेश, गौतम, आकाश सांगते सहित नर्मदे युवा सेना की पूरी टीम उपस्थित रही। यात्रा के दौरान नर्मदे युवा सेना द्वारा लोगो से नदी, जल संरक्षण एवं पर्यावरण को संरक्षित करने का निवेदन कर जागरूक किया। वही भव्य माँ नर्मदा यात्रा का शहर में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।
Comments
Post a Comment