अगर पटवारी से लगाकर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी एक रुपए का भी भ्रष्टाचार करता है,तो पत्ता काट दूंगा-मंत्री कमल पटेल



  •  मंत्री ने किसान सम्मेलन में आए आवेदनों पर त्वरित  निराकरण के दिये निर्देश
  • कृषि कानूनो  एवं किसान कल्याण कारी योजनाओं के समर्थन में किसानों ने उठाए हाथ 

रायसिंह मालवीय की रिपोर्ट- 7828750941,9399715340

गुरुवार को इछावर के दशहरा मैदान  मे स्वागत समारोह एवं किसान सम्मेलन संपन्न हुआ कार्यक्रम में प्रदेश के यशस्वी कृषि मंत्री   कमल पटेल भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष   दर्शनसिंह चौधरी पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक करण सिंह वर्मा का इस वर्ष गेहूं की साथ  चना मसूर सरसों की खरीदी होने के कारण कार्यक्रम के संयोजक   श्रीपाल राठौर के द्वारा चनों से तुला दान किया गया। कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि   केंद्र सरकार के किसानों के लिए बनाई जा रही और वर्तमान में लागू योजनाओं के बारे में जानकारी दी। किसानों को कृषि बिल के फायदे बताए और इसे किसान की आजादी का रास्ता बताया। किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष, वामपंथी और कंयूनिशट सरकार को डराने की कोशिष कर रहे हैं। सरकार किसी से डरती नहीं है। तीनो बिल लागू होंगे और किसानों की तरक्की होगी। उद्योगपतियों के इशारे पर काम कर रहे। किसान संगठन के नेता, विपक्ष, वामपंथी और कंयूनिशट किसानों को बरगला रहे हैं। किसान को भ्रमित काम करने का काम कर रहे है। 


यह सभी उद्योगपतियों के इशारे पर काम कर रहे हैं। यह तीनों कानून और स्वामित्व योजना किसानों और गांव की तस्वीर बदल देगी। किसान उद्योगपति बने इसके लिए यह कानून लागू किया जा रहा है। किसान उद्योगपति बने तो वे खद की उपज की एपएसपी ही नहीं एमआरपी तय कर सकेंगे।

 कृषि मंत्री ने कहा कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह जी चौहान द्वारा किसानों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है एवं केंद्र सरकार द्वारा किसान हित में लागू की गई योजनाओं का  प्रभावी क्रियान्वयन मध्यप्रदेश में हो रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को  वार्षिक आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए हमारे प्रधानमंत्री जी ने किसानों को वर्ष  तीन किस्तों में प्रतिवर्ष ₹6000 की राशि प्रदान करने का क्रांतिकारी कदम उठाया तो हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान ने उस कार्य को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के किसानों को ₹4000 वार्षिक अतिरिक्त किसान सम्मान निधि प्रदान करने का कार्य किया है। विगत वर्षों में गेहूं की फसल की न्यूनतम मूल्य की खरीद के बाद किसानों से चना,मसूर और सरसों की खरीद की जाती थी । जिससे किसानों को काफी समय तक अपनी चना, मसूर और सरसों की फसल को रोके रखना पड़ता था, जिससे किसानों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है अब किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए गेहूं के साथ ही इन फसलों की खरीदी की जायेगी । 15 मार्च से समर्थन मूल्य पर  इन कृषि उपजों की खरीदी प्रारंभ की जा रही है ।   

कृषि कानूनो  एवं किसान कल्याण कारी योजनाओं के समर्थन में किसानों ने हाथ  समर्थन किया। कृषि मंत्री जी के 

द्वारा किसान सम्मेलन में आए आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल निराकरण  करते हुये अधिकारियों को निर्देशित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इछावर विधायक करण सिंह वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि किसानों के खातों में डाली गई है पर कई किसान रहे भी गए हैं उनके खातों में भी जल्द ही रात्रि डाल दी जाएगी। इसके लिए हम प्रदेश सरकार का आभार मानते हैं। प्रदेश सरकार हमेशा हर मुसीबत में गरीबों के साथ है। किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने देगी भाजपा की सरकार। बिजली पानी जो कांग्रेस की सरकार में नहीं हुआ करते थे आज वह बिजली पानी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 24 घंटे कर दिए हैं।

वही श्रीपाल राठौर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ ने कहा कि पिछली सरकार में तो यह हाल था माननीय तत्कालीन मुख्यमंत्री जी जय चुनाव हारे और टीवी में बोल दिया गया कि आप 10 साल तक मध्य प्रदेश की राजनीति में नहीं आऊंगा और निकल गए सीधे प्रभारी बनकर उत्तराखंड और यहां नेताओं की माता किसान मजदूर भाइयों को बेरोजगार बेहाल बेसहारा छोड़ के सड़क की हालत खराब बिजली की हालत खराब हर चीज से परेशान करके बुरे हाल में छोड़ कर चले गए फिर भगवान के पास हुई और शिवराज जी की सरकार में आते ही सबसे पहला काम शुरू किया था का दूसरा बिजली का स्कूल का और हॉस्पिटल बनवाई और आज हमारे मध्य प्रदेश बंद कर दिया। कार्यक्रम में तहसीलदार जिया फातिमा,थाना प्रभारी उषा मरावी,कैलाश सुराणा,पप्पू नागर चंद्रपाल देवेंद्र वर्मा भूरा,श्रीपाल विष्णु वर्मा,सहित भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !