सीईओ जिला पंचायत श्री चौहान को जनसुनवाई में आवेदकों ने बताई अपनी समस्याएं, जनसुनवाई में समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश !
देवास । जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई कलेक्टंर चन्द्र0मौली शुक्ला के मार्गदर्शन में सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सिंह चौहान ने ली। आवेदकों ने अपने आवेदन सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान के समक्ष प्रस्तुत किए। सीईओ जिला पंचायत ने आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में एसडीएम प्रदीप सोनी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रिया वर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण की सब्सीडी दिलवाई जाए
जनसुनवाई में आवेदक हितेंद्रसिंह पिता भगवान सिंह कछवाय निवासी देवास ने बताया कि उन्होंने अक्टूबर 2018 से अक्टूबर 2019 के बीच 91, पारस रेसीडेंसी कॉलोनी उज्जैन रोड स्थित ग्राम पंचायत नागूखेड़ी में मकान निर्मित करवाया है। जिसकी एनओसी भी प्राप्त की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त मकान को टाटा केपिटल हाउसिंग फायनेंस लिमिटेड कंपनी से होम लोन लेकर बनाया है। मकान पर प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत कंपनी द्वारा सब्सीडी प्रदान नहीं की गई है। उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकान निर्माण में मिलने वाली सब्सीडी दिलवाई जाए। आवेदन पर सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सिंह चौहान ने लीड बैंक मैनेजर को निराकरण के निर्देश दिए।
रास्ते पर से अतिक्रमण को हटवाया जाए
जनसुनवाई में उज्जैन रोड स्थित बस्ती के निवासियों ने आवेदन देते हुए बताया कि उनके क्षेत्र में श्री गोरखनाथ मंदिर है। मंदिर के निकट शासकीय भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध गुमटियां रखकर अतिक्रमण कर लिया है। उक्त स्थानों पर से गुमटियों को हटाकर रास्ता खुलवाया जाए। आवेदन पर सीईओ जिला पंचायत ने संबंधित विभाग को कार्यवाही कर निराकरण हेतु निर्देश दिए।
शासन की योजना से आर्थिक सहायता दिलवाया जाए
जनसुनवाई में आवेदिका हेमलता पारंगी निवासी 145 बिंजाना देवास ने बताया कि वह गरीब परिवार से है तथा उसके पति की राजेश पारंगी की मृत्यु वर्ष 2020 में हो गई है। उन्होंने बताया कि पति की मृत्यु के बाद परिवार के लालन-पालन में कठिनाईयां उत्पन्न हो रही है। अतः उसे शासन की योजना अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान करवाई जाए। आवेदन पर सुनवाई करते हुए सीईओ जिला पंचायत ने संबंधित विभाग को नियमानुसार कार्यवाही कर निराकरण हेतु निर्देश दिए।
नलजल योजना का लाभ दिलवाया जाए
जनसुनवाई में आवेदिका जानकीलाल पिता किशनजी निवासी ग्राम फावड़ा ने बताया कि ग्राम पंचायत में नल जल योजना के अंतर्गत ठेकेदार द्वारा काम किया जा रहा है। ग्राम में सभी जगहों पर कनेक्शन दिया जा चुका है, लेकिन उन्हें अभी तक कनेक्शन प्रदाय नहीं किया गया है। उन्हें नल जल योजना में कनेक्शन दिलवाया जाए। आवेदन पर सुनवाई करते हुए सीईओ जिला पंचायत ने संबंधित विभाग को नियमानुसार कार्यवाही कर निराकरण हेतु निर्देश दिए।
दैनिक वेतन भोगी के पद पर रखा जाए
जनसुनवाई में आवेदक मनोज मालवीय, पवन मालवीय तथा अर्चना वर्मा निवासी भौंरासा ने बताया कि वे शिक्षित बेरोजगार हैं तथा नगर परिषद भौंरासा में दैनिक वेतन भोगी के रूप में रखा जाए। आवेदन पर सुनवाई करते हुए सीईओ जिला पंचायत ने संबंधित विभाग को नियमानुसार कार्यवाही कर निराकरण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में ये आवेदन भी आए
जनसुनवाई में अतिक्रमण हटवाने, इलाज के लिए सहायता दिलवाने, मीटर बदलवाने, केसीसी लोन के नाम पर धोकाधडी, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने, सहित अन्य आवेदन पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
Comments
Post a Comment