जीवन रक्षा थीम पर मनाया गया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह
राय सिंह मालवीय /7828750941,9399715340
सीहोर: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत शासन द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा माह इस बार 18 जनवरी से 17 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 का ‘‘सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा‘‘ की थीम पर सभी हितधारक विभागों एवं संस्थाओं के सहयोग से यातायात पुलिस सीहोर द्वारा समापन का आयोजन पुलिस अधीक्षक शशिद्र सिंह चौहान,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव, जिला परिवहन अधिकारी रितेश राठौर, जिला शिक्षा अधिकारी एस पी सिंह बिसेन ,सीएसपी दीपक नायक ,प्राचार्य आवासीय खेलकूद संस्थान आलोक शर्मा , थाना प्रभारी कोतवाली नलिन बुधौलिया ,थाना प्रभारी मंडी मनोज मिश्रा एवं थाना प्रभारी यातायात सूबेदार प्राची राजपूत की उपस्थिति में किया गया l समापन समारोह के अंतर्गत बस स्टैंड से चर्च ग्राउंड तक वॉकेथोन, का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय कैडेट कोर ,राष्ट्रीय सेवा योजना एवं विभिन्न स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थी सम्मिलित हुए l विजेता खिलाड़ियों को पारितोषिक वितरण अतिथियों द्वारा किया गया l कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक सीहोर एसएस चौहान द्वारा उद्बोधन दिया गया जिसमें उन्होंने यातायात नियमों के पालन के साथ-साथ सामाजिक मूल्यों के पालन पर जोर दिया l इस अवसर पर आवासीय खेलकूद विद्यालय सीहोर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने बाले एसपीसी को मेडल भेंट कर सम्मानित किया गया एसपी नोडल श्रीमती रेखा चौहान, श्रीमती सुनीता दीप सिंह , राजेश्वर तिवारी, श्रीमती गायत्री वर्मा ,श्रीमती दुर्गा फरेला , डीके राय एवं श्रीमती उर्मिला गुप्ता को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया । सड़क दुर्घटना में मदद करने वाले नेक व्यक्तियों मोहर सिंह, हरिशंकर ,राजकुमार, रामशंकर एवं बोसी रूबी को भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए l राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान हर सप्ताह अलग-अलग पहलुओं को लेकर जांच अभियान चलाया गया। अभियान के शुरुआत में हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिग, फिटनेस, प्रदूषण जांच, परमिट, नाबालिग द्वारा वाहन चालन, प्रेशर हॉर्न को लेकर विशेष जांच अभियान चलाया गया। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आवश्यक कार्रवाई की गई। सड़क सुरक्षा माह के दौरान होर्डिंग्स यातायात रथ और बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक,विभिन्न स्कूल कॉलेज एवं कोचिंग संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाया गया एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से यातायात नियमों से संबंधित फिल्में दिखाई गई तथा प्रदूषण जांच ,नेत्र परीक्षण जैसे मुख्य शिविरों का आयोजन किया गया l ट्रैक्टर ट्राली चालकों को रिफ्लेक्टिव टेप वितरित किए गए l अंत में सभी ने यातायात नियमों के पालन करने की शपथ एवं यातायात सेल्फी स्टैंड पर सेल्फी भी ली l सभी अधिकारियों द्वारा एसपीसी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई l
Comments
Post a Comment