पुलिस अधीक्षक की सक्रियता और संवेदनशीलता फिर रंग लाई, दो मामलों में सफलता !

दो गुमशुदा बालिकाओं को मात्र पांच घंटे में खोजा, वहीं दूसरे  मामले में  हत्या का फरार आरोपी  16 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा !

रायसिंह मालवीय/7828750941, 9399715340                     


बुधवार को 3 बजे थाना रेहटी एफआरबी 11 को इवेंट मिला कि ग्राम डोंगरी थाना रेहटी से दो नाबालिक बालिकाए जिनकी उम्र क्रमशः 17 व 15 वर्ष, घर से कही चली गई है । सूचना मिलते ही हर बार की तरह पुलिस अधीक्षक शशेंद्र सिंह चौहान ने सक्रियता और  संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल दो टीमों का गठन किया व पतारसी हेतु लगाया गया ।  गठित टीमों ने लगन एवं मेहनत से दोनों नाबालिग बालिकाओं को शाम को ही औबेदुल्लागंज से खोज निकाला । दोनों बालिकाओं को मात्र 5 घंटे में ढूंढ लिया गया। टीम ने इस दौरान  भोपाल ओबेदुल्लागंज, मालिबया के जंगलों में तलाशी की । इस मामले में थाना प्रभारी अरविंद कुमरे व सब इंस्पेक्टर राजू मकोड की सराहनीय भूमिका रही।

  वहीं दूसरे मामले में हत्याओं के फरार आरोपी को 16 साल बाद पुलिस ने पकड़ा, आरोपी प्रीतम उर्फ सवाई सिंह ने 17-4-2005 को पप्पू पिता दुल्हे खा की हत्या की थी जिसका कोतवाली में धारा 302 के तहत मामला दर्ज हैं। 29-8-2010 को बलराम पिता लालजीराम खाती की हत्या की थी जिसका अपराध कोतवाली में पंजीबध्द था । आरोपी 2005 से ही फरार था और फरारी में ही 2010 में दूसरी हत्या की थी। जिसे पुलिस की सक्रियता से आरोपी को पकड़ कर कानून के हाथ लंबे होते है बात को चरितार्थ कर दिया।  

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में