#शाजापुर में किसानों के सम्मान में कांग्रेस ने निकाली सम्मान यात्रा
R B (सोनू)मीणा, शाजापुर । कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई डीजल पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए शाजापुर के ट्राफिक पॉइंट से रैली के रूप में शाजापुर आजाद चौक पर थे जहां पर सभा के रूप में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार महंगाई को कम करने में नाकाम हुई है वही मोदी सरकार गाय गोबर एवं श्री राम के नाम पर राजनीति करती आ रही है एवं देश का युवा आज बेरोजगार दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है लेकिन भाजपा को इस से कोई लेना-देना नहीं है । भाजपा को सिर्फ हिंदू मुस्लिम की राजनीति करने से फुर्सत नहीं है । वही देश की जीडीपी लगातार गिर रही है लेकिन भाजपा सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता । किसान आंदोलन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि लगातार 200 किसान शहीद हो चुके हैं लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट तक नहीं किया जो कि सरासर गलत है इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment