संस्था केयर इंडिया महिला पानी परियोजना के अंतर्गत पेस प्रशिक्षण के लिए जागरूकता एवम् पंजीयन शिविर आयोजित



देवास। ब्लॉक टोंकखुर्द ग्राम नानुखेड़ी  व पंचायत जस्मिया मे बुधवार को समाजिक संस्था केयर इंडिया महिला पानी परियोजना के अंतर्गत पेस प्रशिक्षण के लिए जागरूकता एवम् पंजीयन शिविर आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि ग्राम के पूर्व सरपंच राजेन्द्र सिंह सोलंकी सी एच ओ जसमिया सुधा तिवारी एनआरएलएम ब्लाक अध्यक्ष सुमन रावलिया आशा कार्यकर्ता रेखा राव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विष्णु कुंवर सोलंकी व कार्यक्रम समन्वयक राजपाल सेंधालकर शामिल थे । 

    

कार्यक्रम समन्वयक राजपाल द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए साफ पानी और स्वच्छता के महत्व को बताया व महिलाओं शासकीय योजनाओं की भी जानकारी दी श्रीमती  सीमा विश्वकर्मा धतुरिया से आकर अपने अनुभव भी सांझा लिए अंत में आभार मास्टर ट्रेनर मुकेश कौशल ने माना, मास्टर ट्रेनर दीपक रायकवार बंसीलाल चौहान सचिन पंचोली श्रीमाल कुशवाह, संतोष मालवीय, सुनील मालवीय, सीताराम मालवीय, प्रतिभा माली आदि सम्मिलित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग