कार सवार ने साईकिल से जा रहे बुजुर्ग व्यक्ति को मारी टक्कर
डायल-100 सेवा ने घायल बुजुर्ग को पहुँचाया अस्पताल
रायसिंह मालवीय/7828750941
मंगलवार को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला सीहोर के थाना पार्वती के अंतर्गत ग्राम अलीपुर के पास एक कार और साईकिल का एक्सिडेंट हो गया है जिसमे 01 बुजुर्ग व्यक्ति घायल है। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र.02 को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र शर्मा और पायलेट मुकेश वर्मा द्वारा मौके पर पहुँचकर बताया कि कार से साईकिल का एक्सिडेंट हुआ है जिसमे 01 बुजुर्ग व्यक्ति घायल है जिनको डायल-100 एफ.आर.व्ही. वाहन से उपचार हेतु शासकीय अस्पताल आष्टा लाया गया। फिलहाल बुजुर्ग का इलाज जारी है ।
Comments
Post a Comment