जंग में फ्रंंट लाईन वर्कर्स को लगाई जा रही हैं कोविड वैक्‍सीन

सीहोर - पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान एवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव ने लगवाई कोविड वैक्‍सीन कोरोना फ्रंंटलाईन वर्कर्स को कोविड वैक्‍सीन लगवाने के लिये प्रेरित किया  | जिले में कोरोना के खिलाफ जंग में फ्रंंट लाईन  वर्कर्स को कोविड वैक्‍सीन लगाईग् जा रही हैं । सीहोर स्थित  वैक्‍सीनेशन सेन्‍टर पर पुलिस अधीक्षक सीहोर एस.एस. चौहान एवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक सीहोर  समीर यादव द्वारा कोरोना वैक्‍सीन लगवाई गई । वैक्‍सीन लगवाने के बाद वैक्‍सीन लगा रही नर्सस ने सावधानी संबंधी बातों की की जानकारी दी और नियमाानुसार आधे घंटे तक सेंटर में ही बैठकर आराम करने की सलाह दी ।  




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !