Accident - सिवनी में दर्दनाक हादसे में एक की मौत, दो घायल !



अंकित सिंह राजपूत की रिपोर्ट

सिवनी । पंचवटी ढाबे के सामने दर्दनाक हादसे में एक की मौत हो गई। जानकारी अनुसार तीन बाइक सवार में से एक की मृत्यु हुई है। सुबह घंसौर थाना अंतर्गत पंचवटी ढाबा के सामने दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें तीन बाइक सवार में से एक की मृत्यु हो गई एवं दो अन्य घायल हो गए । घायलों को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर पहुंचाया गया । डॉ राजेश ई एमटी एवं पायलट संदीप द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर लाया गया जहां उनका इलाज जारी है । 




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग