देवास के वुशू मार्शल आर्ट खिलाडिय़ों ने 21वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किए
देवास। देवास जिला वुशू संघ के खिलाडिय़ों द्वारा जबलपुर में आयोजित 21वीं सब जूनियर जूनियर राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में अपने अपने वजन समूह में पदक प्राप्त कर जिले का नाम गौरवान्वित किया। जिला वुशू संघ के सचिव विजेंद्र खरसोदिया ने बताया कि 52 किलोग्राम वजन समूह जूनियर कैटेगरी में कुमारी संजना कांग ने स्वर्ण पदक एवं बालक वर्ग में अक्षय भूरिया द्वारा 65 किलोग्राम में रजत पदक साथ ही अश्विन पाटीदार द्वारा 45 किलोग्राम में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया। इन खिलाडिय़ों की उपलब्धि पर संस्था के समस्त पदाधिकारियों द्वारा रेलवे स्टेशन पर खिलाडिय़ों का भव्य स्वागत किया गया। देवास जिले की टीम कोच चेतन चौहान द्वारा टीम का प्रतिनिधित्व किया । खिलाडिय़ों की सफलता पर प्रेम परमार ,रजनीश साहू ,दिलेर पारोसनिया, रोहिणी कलम, विनोद सोलंकी, रश्मि कलम ऋषभ त्रिवेदी, सुयश खरे, रेणुका कलम, वैदेही शर्मा ,अनिकेत चौधरी ,पूर्णिमा पवार, ऋषभ आदि लोगों ने स्वागत कर बधाई दी।
Comments
Post a Comment