पेट्रोल पंप को कांग्रेस ने दिया ’मोदी वसूली केन्द्र’ नाम ! 20 को मप्र बंद का आह्वान ?
- पूर्व मंत्री व विधायक पीसी शर्मा ने किया उद्घाटन..
- पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस सड़क पर
- कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया
- पेट्रोल पंपों को मोदी वसूली केंद्र का नाम दिया
Bharat Sagar News - पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस (Congress) सड़क पर प्रदर्शन कर रही है। भोपाल में कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस ने पूजा पाठ के साथ कर पेट्रोल पंपों को मोदी वसूली केंद्र(Modi Vasooli Kendra) का नाम दिया। पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन तेज कर दिए हैं। पीसीसी चीफ कमलनाथ के 20 फरवरी को प्रदेश बंद बुलाने से पहले ही कांग्रेस पूरे दमखम के साथ सड़क पर उतर आयी है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। भोपाल में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया । कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप को ही ‘मोदी वसूली केंद्र’ बना दिया। यही नही बल्कि शर्मा ने इसका उद्घाटन भी किया। कांग्रेस का आरोप है कि जिस तरीके से पेट्रोल और डीजल पर टैक्स वसूला जा रहा है उससे अब इन्हें वसूली केंद्र कहना ही ज्यादा उचित रहेगा ।
20 को मध्यप्रदेश बंद का आह्वान ?
जानकारी अनुसार कांग्रेस पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) मूल्य वृद्धि के खिलाफ लड़ाई और आगे ले जाने की तैयारी में है। पी सी सी चीफ कमलनाथ ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ 20 फरवरी को आम जनता से बंद का आह्वान किया है। उन्होंने ट्वीट भी किया है जिसमें लिखा है कि पेट्रोल - डीज़ल (Petrol-Diesel) एवं रसोई गैस के दामों में निरंतर वृद्धि हो रही है। जनता पर महंगाई की मार निरंतर बढ़ती जा रही है। जो लोग महंगाई से राहत के नाम पर सत्ता में आये थे वो आज जनता को रोज़ महंगाई की आग में झोंक रहे हैं । जनता निरंतर कर में राहत प्रदान करने की मांग कर रही है। लेकिन भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए किसी भी प्रकार की राहत प्रदान नहीं कर रही हैं। कांग्रेस जनता के साथ सदैव खड़ी है। जनता के हित के लिये हम सदैव संघर्षरत हैं और रहेंगे। पेट्रोल- डीज़ल (Petrol-Diesel) और रसोई गैस के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोधस्वरूप, जनता को राहत प्रदान करने की मांग और भाजपा सरकार को कुंभकर्णीय नींद से जगाने के लिए मध्यप्रदेश में कांग्रेस 20 फरवरी को जनता से स्वेच्छा से आधे दिन के प्रदेश बंद का आव्हान करती है।
Comments
Post a Comment