अवैध रूप से हथियारों का जखीरा ले जाते हुए आरोपी को कालापीपल पुलिस ने पकड़ा 18 तलवारें जप्त !
शाजापुर से संवाददाता आर बी(सोनू) मीणा रिपोर्ट
शाजापुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, अति पुलिस अधीक्षक आर एस प्रजापति, अनु अधि, पुलिस शुजालपुर विजय शंकर द्विवेदी के मार्ग निर्देशन थाना पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त होने पर निपानिया खंजर छोटी खरगोन खुर्द जोड़ के पास व्यक्ति को एक बोरी में अवैध रूप से रखी हुई लोहे की तलवारों के साथ पकड़ा । पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति जो कि एक बस में से उतरा और एक बोरी में तलवारों को रख कर ले जा रहा है । सूचना पर थाने के टीम ने मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति को निपानिया खंजर छोटी खरगोन खुर्द जोड़ के पास पकड़ा गया जो कि साथ में एक बोरी लिए हुए था ।
जिस बोरी में सामान के बारे में पूछने पर सही नहीं बताया बोरी को खोल कर देखा लोहे की बनी 18 तलवार थी । इस व्यक्ति ने अपना नाम जाकिर खा पिता कादर खान उम्र 36 साल निवासी सत पिपलिया थाना इछावर जिला सीहोर का रहने वाला बताया गया जिसके विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उक्त कार्रवाई में थाना कालापीपल के निरीक्षक राजेश सिन्हा, सउनि दिनेश नागर, सउनि धर्मेंद्र परास्ते, आर विवेक गोस्वामी, आर वेद प्रकाश परमार, आर अभिषेक चौहान, प्रशांत भदोरिया की विशेष भूमिका रही ।
Comments
Post a Comment