मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, विदेशी युवतियों सहित 11 लड़के व 13 लड़कियां पकड़ाई ?
- थाने से चंद कदम दूर चल रहा था सेक्स रैकेट
- मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी
- पकड़ी गई लड़कियों में कुछ विदेशी युवतियां भी शामिल
- पुलिस को मसाज पार्लर से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली
इंदौर के विजय नगर थाना इलाके में एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। यहां मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी के गोरखधंधे को चलाया जा रहा था। पुलिस ने मसाज पार्लर पर छापा मारते हुए वहां से 11 लड़कों व 13 लड़कियों को पकड़ा है। पकड़े गये लड़कों व लड़कियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पकड़ी गई लड़कियों में कुछ विदेशी युवतियां भी शामिल हैं जो कि थाइलैंड की रहने वाली हैं। ऐटम्स मसाज पार्लर की आड़ में इस सेक्स रैकेट को चलाया जा रहा था। जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि ऐटम्स मसाज पार्लर थाने से थोड़ी ही दूरी पर है। पार्लर की आड़ में लंबे समय से देहव्यापार का धंधा चल रहा था जिसकी शिकायत जब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहुंची तो उन्होंने क्राइम ब्रांच व महिला थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। अधिकारियों के निर्देश के बाद क्राइम ब्रांच व महिला पुलिस ने मसाज पार्लर पर छापा मारा तो वहां बड़ी संख्या में युवक-युवतियां संदिग्ध हालत में मिले। पुलिस को मसाज पार्लर से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
इधर मामले में कार्रवाई के बाद से ही पुलिस पकड़ में आए युवकों और युवतियों के मोबाइल जब्त करने के बाद उनकी कॉल हिस्ट्री व पकड़े गए लोगों की कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री तलाशने में जुट गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि रैकेट में कुछ और नए नाम भी सामने आ सकते हैं जिनका संभवतः पुलिस जल्द ही खुलासा कर सकती है।
Comments
Post a Comment