डांस का दंगल बिगेस्ट डांस टीवी रियलटी शो में देवास के 10 बच्चों का हुआ चयन
देवास। मानस (आर.एस.डी.ए.)डांस क्लास के कोरियोग्राफर एण्ड डायरेक्टर मानस चौहान ने बताया कि डांस का दंगल बिगेस्ट डांस टीवी रियेलटी शो में मानस डांस क्लास के 10 बच्चों का चयन किया गया है। जिसमें ऐंजल, करिश्मा, फलक, हर्षिता, प्रियांशी, डिम्पल, गौरांगी, आराध्य, अथर्व, रितिक का चयन हुआ है। जिनका डांस शूट पूरा हो चुका हैै। डांस का दंगल बिगेस्ट टीवी रियलटी शो का प्रसारण जी टीवी एचडी पर मई माह के बाद से होगा। श्री चौहान ने बताया कि इन बच्चों ने कोरोना काल में भी अपने डांस की प्रेक्टिस नहीं छोड़ी। कुछ बच्चे अपने घर की छत पर तो कुछ अपने कमरे में प्रेक्टिस करते थे। ये प्रतिभाशाली बच्चे देवास शहर का नाम रोशन कर रहे हैं, कुछ बच्चे मुम्बई में आयोजित टीवी शो में भी अपना स्थान बना चुके हैं। चयनित बच्चों को इष्ट मित्रों एवं परिजनों ने शुभकामनाएं दी।
Comments
Post a Comment