नहलाई आश्रम गिरमिट लगाकर हुई वारदात का खुलासा, लाखों का माल बरामद, 06 सदस्यीय गिरोह गिरफ्तार !
रायसिंह मालवीय/7828750941,9399715340
रेहटी थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित नेहलाई आश्रम में अज्ञात चोरों के द्वारा गिरमिट लगाकर वारदात घटित की गई थी ।जिसकी रिपोर्ट पर थाना रेहटी में धारा 457,380 भादवि. कायम किया गया था। प्रकरण में आरोपियों की पतारसी एवं माल की बरामदगी हेतु जिला मुख्यालय से उनि. दीपक शर्मा थाना बुदनी के नेतृत्व में 04 सदस्यीय एवं थाना रेहटी स्तर पर एक अन्य टीम कुल 02 टीमें गठित की गई । उनि. दीपक शर्मा थाना बुदनी की टीम द्वारा सतत मेहनत एवं प्रयास कर उक्त वारदात के संबंध में सूचना संकंलित कर आरोपियों का पता लगाया गया । इसके पश्चात थाना स्तर की दूसरी टीम को भी लगाया गया जिससे की पते में आये बदमाशों की गिरफतारी व चोरी गया मशयका बरामद किया जाये । दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से दविश देकर जाजना मठ्ागांव घाट से 06 आरोपियों को पकड़ा गया एवं एक अन्य अभियुक्त अभी फरार हैं ।
प्रकरण में पकड़े गये 06 आरोपियों में से 02 आरोपी ग्राम रतनपुर रेहटी के जो सगे भाई हैं, 02 आरोपी ग्राम टिमरनी हरदा के जो भी सगे भाई हैं तथा 02 आरोपी शिवपुर होशंगाबाद के निवासी हैं। उक्त दोनों टीमों का पर्यवेक्षण एसडीओपी बुदनी एस.एस.पटेल व थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक अरविन्द्र कुमरे के द्वारा समीर यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर के मार्गदर्शन में किया गया व सफलता दिलवाई ।
आरोपियों के कब्जे से कुल मशरूका 2,60,000/-रूपये जिसमें 03 मोटर सायकल, ( 01 टीव्हीएस स्टार सीटी, 02 होण्डा साईन) एवं नगदी 1,60,000/-रूपये, गिरमिट, पेंचकस जप्त किया गया हैं ।आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं, और माल बरामद किया जाना हैं ।
कार्यवाही में उल्लेखनीय भूमिका
टीम-01
1- उनि. दीपक शर्मा थाना बुदनी
2- वरि.आरक्षक लोकेश रधुवंशी थाना बुदनी
3- आरक्षक अभिषेक यादव थाना रेहटी
4- आर. रामकुमार थाना गोपालपुर
सहायतार्थ टीम-02
1- उनि. दिनेश यादव थाना रेहटी
2- प्रआर. 441 राजेश कुमार थाना रेहटी
3- आर. विजय थाना रेहटी
4- आर. संतोष थाना रेहटी
5- आर. राहुल थाना रेहटी
6- आर. रामूलाल उइके थाना रेहटी
7- मआर. 889 अंशिका थाना रेहटी
8- सैनिक विनोद थाना रेहटी
Comments
Post a Comment