Tonkkhurd- पेट्रोल के विरोध में युवक कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन !

देवास (भारत सागर न्यूज़ ) । टोंकखुर्द में अमर कृषि सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ एवं विधानसभा अध्यक्ष कृपाल सिंह मकवाना के नेतृत्व में पेट्रोल पंप पर आए पेट्रोल डलवाने वाले लोगों का  गुलाब का फूल देकर सम्मान किया गया जिला महासचिव इरफान पटेल द्वारा बताया गया कि देश और प्रदेश में महंगाई में सुरसा की तरह मुह बाहे खड़ी है। महंगाई से आज जनता की कमर टूट रही हैं, गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार अपने बच्चों को दो वक्त का भोजन ही बड़ी मुश्किल से उपलब्ध करा पा रहा है, हमारी सोच रोटी कपड़ा मकान और मकान जो आमजन मानस की प्राथमिकता आवश्यकता है। आज देश उससे मरहूम हैं समझ में नही आ रहा है कि हम क्या करे।



    प्रदेश में अति आवश्यक वस्तुओं की कीमतें जैसे पेट्रोल-डीजल ओर घरेलू रसोई गैस की कीमतों में आग लगी हुई हैं, कीमतें आसमान छू रही है, इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार की नीतियां जिम्मेदार हैं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आमजनता के साथ अच्छे दिनों का वायदा किया था , उन्हें सुनहरे सपने दिखाए थे, आज वास्तविकता क्या है आप जानते हैं, देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, रसोई गैस पूर्ववर्ती केन्द्र की डॉ. मनमोहनजी की कांग्रेस सरकार में 350 रुपये में बड़ी ही सरलता से मिल जाती थी, आज वही गैस सिलेंडर 850 रुपये में हमे मिल रहा है, केंद्र सरकार ने क्या ऐसे ही अच्छे दिन दिखाने का आपसे वायदा किया था, लोग महंगाई के कारण बिलख रहे हैं ऐसे में हमारा दायित्व है कि ऐसे लोगों के साथ खड़े हो , उनका समर्थन करे ओर उन्हें ऐसी भीषण महंगाई से छुटकारा दिलाने में उनकी मदद करे। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा "पेट्रोल हुआ 100 के पार !  क्या कर रही मोदी सरकार", "अच्छे दिनों का वादा है, आमजन के साथ धोखा है","घरेलू गैस हुई 800 पार, क्या कर रही मोदी सरकार" के नारे लगाये गये साथ ही स्लोगन लिखी तख्तियां  बनाकर केंद्र ओर मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाए। पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने आये उपभोक्तओं को गुलाब का फूल भेंटकर उनके समक्ष अपनी बात रखी। इस अवसर पर भरत पटेल, आरिफ पटेल, राजेश धाकड़ पांदा, दिलीप भाटी, साहिद सिदिकी, इरफान पटेल, लईक पटेल, जितेंद्र जागीरदार, बादशाह पटेल, हेजाज़ शेख, शुभम जागीरदार, आतिक शेख हेमराज चौहान, धर्मेंद्र पांदा, रविन्द्रसिंह भाटी, हैदर पटेल, मनीष जैन, संदीप धनगर, राहुल पो कान्हा देवली, शुभम मालवीय, सुलेमान खान, टीपू पटेल, अमजद पटेल, फेजाद पटेल, कृष्णपाल सेंधव, राजकुमार सोलंकी आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी छात्र नेता विनोद राठौर के द्वारा दी गई।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !