Sehore - हिन्दू संगठनों ने तांडव वेब फिल्म को बेन करने की मांग की
रायसिंह मालवीय 7828750941
सीहोर/आष्टा : सीहोर के आष्टा में वेब सीरीज तांडव के खिलाफ आज हिन्दू संगठनों ने इंदौर भोपाल बायपास चौपाटी से बाइक रैली निकाली जिसमें बजरंग सेना और राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने तांडव फिल्म बंद करो के नारों के साथ आष्टा के प्रमुख मार्गो से रैली निकाली और मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के नाम तहसीलदार आष्टा को ज्ञापन सौंपा। सभी कार्यकर्ताओं ने वेब सीरीज फिल्म तांडव के निर्माता निर्देशक और अभिनेता मुर्दाबाद के नारे लगाए। और कहा कि अमेजॉन प्राइम द्वारा चलाई जा रही वेब सीरीज तांडव पर रोक लगे। कुछ समय से यहां देखा गया है कि अब ओटीटी (ओवर द टॉप ) मंच युवाओं में विशेष रूप से लोकप्रिय हो रहा है। यह प्लेटफार्म सभी सेंसरिंग प्राधिकरण से मुक्त है और इनके लिए कोई विशेष कानून नहीं है जिसकी वजह से कभी कभी निर्देशक अनुचित लाभ उठा रहे है। ओटीटी प्लेटफार्म या डिजिटल प्लेटफार्म में कोई विशेष कानून नहीं है।अब ओटीटी प्लेटफार्म को विशेष कानून के अंतर्गत नियमित करने की तत्काल आवश्यकता है।ओटीटी प्लेटफार्म पर लाइव प्रोग्राम किए गए।कई टेलीकास्ट सेक्स,हिंसा,ड्रग्स, अब्यूस, हेट और वलग रिटी , से भरे हुए है।कभी कभी वे हिन्दू और धार्मिक भावनाओं को भी आहत करते है।हमने हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म पर जारी की गई वेब सीरीज तांडव के बारे में देश भर में कई नागरिक की प्रतिक्रिया देखी । ऐसा लगता है तांडव के निर्माताओं ने जान बूझकर हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाया है और हिन्दूओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है।
Comments
Post a Comment