पूर्व मंत्री व विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने ग्राम मुरमिया व घिचलाय में विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन....
जब भी किसान अन्याय हुआ है, वह सड़क पर उतारा है-पूर्व मंत्री वर्मा।
साजिद पठान की रिपोर्ट
पीपलरावाँ। क्या किसानों को अपना हक मांगने का अधिकार नहीं है ।किसान का सारा जीवन खेत में काम करने में निकल जाता है।जब किसान के साथ अन्याय होता है, तब वह खेत छोड़कर सड़क पर आता है।देश मे चल रहे किसान आंदोलन में अब तक 160 किसान मर चुके हैं।11 बार मंत्रीयों से बैठक हो चुकी है ,किंतु सरकार किसानों की समस्या को हल नहीं कर पाई हैं।भाजपा व केंद्र सरकार किसान आंदोलन को बदनाम कर रही है।भाजपा के सांसद सन्नी देओल का प्रतिनिधि है दीप सिद्धू जो कि पहले ही ट्रेक्टर लेकर लालकिले में घुस गया और वहां तोड़फोड़ कर दी।इसमें बदनाम किसान हो गया, जो कि अपने आत्मसम्मान की लड़ाई लड़ रहा है।ये बात मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने ग्राम घिचलाय में 4 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड़ के भूमिपूजन के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।वर्मा ने कहा कि किसान देश के हर नागरिक के पेट की ज्वाला बुझाता है।वहीं किसान के बेटे देश की रक्षा के लिए सेना में भर्ती होते हैं,अंबानी व अडानी के बेटे सेना में भर्ती नहीं होते।इस अवसर पर वर्मा ने टीनशेड निर्माण के लिए विधायक निधि से डेढ़ लाख की राशि देने की घोषणा की।घिचलाय आगमन पर महिपाल धाकड़,प्रहलाद धाकड़ ,नारायण सोनी, फूलसिंह डाक्टर, रामसिंह नागर सहित ग्रामीणों द्वारा वर्मा का पुष्पमाला से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र नागर ने तथा आभार वसूली पटेल रामप्रसाद पटेल ने माना।इसके पूर्व विधायक वर्मा ने ग्राम मुरमिया में 12लाख 85 की राशि से बने पंचायत भवन,60 हजार विधायक निधि से बने चबुतरे एवं 12 लाख की राशि से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक कप्तान ने तथा विशेष अतिथि के रूप में ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र राणा, सुरजसिंह ठाकुर, रायसिंह सेंधव व भूपेंद्र नागर उपस्थित थे।कैलाश सेंधव ने सभी अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया।इसके बाद वर्मा ग्राम मलपुरा में चल रही भागवतकथा के समापन कार्यक्रम में पहुंचे जहां भागवतजी की पूजा अर्चना की तथा 11 हजार की राशि भेंट की।इस दौरान मनोज चौहान, भारत सिसौदिया, जाहिर नायता, संजय त्रिवेदी, शिवपाल जोलाय, सुरेंद्र सुरजना,राजेश पाटीदार, महेंद्र सिंह यशोना,नकुल नाहर, अशोक टेलर,शाहिद मंसुरी, हेमराज सिसौदिया उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment