जेठडा में साथिया स्पोर्ट एकेडमी द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हुआ मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ ।
मैराथन दौड़
सोनू मीणा की रिपोर्ट
शाजापुर - की तहसील सुजालपुर के ग्राम जेठडा में साथिया स्पोर्ट एकेडमी द्वारा हर वर्ष की तरह मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ जिसमें खिलाड़ियों ने भोपाल रतलाम मंदसौर विदिशा देवास वा अन्य ग्रामीणों क्षेत्र से खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्स लिया |
साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह जी श्री रामगोपाल सिसोदिया श्री राजेंद्र सिंह सिसोदिया पूर्व भारतीय मजदूर संघ कि जिला सचिव श्रीमती हेमलता बरोड दीपक परमार सतीश गोयल उपस्थित रहे साथ ही साथिया अकैडमी के द्वारा बालक वर्ग की 6 किलोमीटर बालिका वर्ग की 4 किलोमीटर का राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह जी के द्वारा हरी झंडी दिखाते हुए खिलाड़ियों ने दौड़ प्रारंभ की साथ ही। जिसमें बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर राहुल सिसोदिया द्वितीय स्थान पर नरेंद्र राजपूत साथ ही बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर ग्रीष्मा द्वितीय स्थान पर मुस्कान तीसरे स्थान पर संध्या लववंशी साथ ही राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह जी के द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार से सम्मानित करते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की | साथिया एकेडमी के संचालक हेमंत शेरवल खेल युवा कल्याण विभाग के हुकुम सिंह परमार अनिल सिसोदिया वा साथिया एकेडमी के सभी कर्मठ कार्यकर्ता रहे मौजूद |
Comments
Post a Comment