सावधान देवास ! शहर में जारी है सफेद दूध का काला कारोबार ! देखिए पूरी खबर !



  • सिन्थेटिक दुध बनाने की फैक्ट्री एवं मिलावट खोर गिरोह का पर्दाफाश 
  • 03 आरोपी मय चार पहिया वाहन के 750 लीटर मिलावटी सिन्थेटिक दूध सहित कुल कीमती 4 लाख 95 हजार रूपए का मश्रुका पकड़ने मे सफलता

मुख्यमंत्री एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठतम अधिकारीगण द्वारा मिलावटखोरो पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक देवास शिवदयाल सिंह द्वारा जिला देवास के सभी थानो को मिलावट खोरो की धर-पकड एवं कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया । इसी तारतम्य मे कार्यवाही करते हुए अतिपुअ देवास श्री जगदीश डाबर, नपुअ देवास विवेक सिंह, उपुअ किरण शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस मुकेश इजारदार एवं उनकी टीम ने दिनांक 30.01.2021 की रात मे मुखबीर  की सुचना पर कार्यवाही करते हए आवास नगर गेट के सामने इण्डेन गैस वितरण करने वाले एक चार पहिया मारूति सुपर कैरी वाहन क्रमांक एमपी 41 एल ए 2811 को रोककर चैक किया । जिसमे सवार अभिषेक गिरी सहित 17 केन दूध मिला । अभिषेक ने बारिकी से पूछताछ मे बताया कि उसके द्वारा उक्त 17 केन दूध उसके अंकल राकेश गिरी के साथ मिलकर दूध मे ग्लूकोज केमिकल मिलाकर मिलावटी सिन्थेटिक दूध बनाया जाकर दूध के बड़े प्लान्ट एवं कम्पनी मे बेच देते थे । उक्त जानकारी पर राकेश गिरी के डेरी परिसर मे संचालित सिन्थेटिक दूध बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारकर वहा से एक नीली केन मे 22 लीटर ग्लूकोज केमिकल, एवं मिक्सिंग मोटर, प्लेन्जर जप्त कर राकेश की गिरफ्तारी की गई, आरोपी राकेश से केमिकल के बारे में पूछताछ करते उसके द्वारा उक्त केमीकल मूलतः जिला मुरैना के निवासी सतेन्द्र उर्फ बच्चु पिता रविन्द्र सिंह राजावत हाल नि0 अमृत नगर देवास से खरीदना बताया, जिसे भी मौके से गिरफ्तार किया गया । सभी 03 आरोपियो को गिरफ्तार कर उनसे कुल 4 लाख 95 हजार रू का मश्रुका जप्त किया गया। 

    इस कार्यवाही मे खाद्य अधिकारी द्वारा भी नियमानुसार मिलावटी दूध, एवं कैमिकल के सैम्पल लिए जाने की कार्यवाही की गई । आरोपियो के विरूद्ध धारा 420, 269, 272, 273 भादवि एवं खाद्य अधि की धारा 26(2)-(i)-(ii), 51] 59 का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया है। गिरफ्तार दो आरोपीयो की अपराधिक पृष्ठभूमि है, जो पूर्व में भी इस तरह के अपराधो मे इंदौर मे गिरफ्तार हुए है, आरोपियो से पूछताछ पर और भी खुलासा होने की संभावना है। गिरफतारी आरोपियो के विरूद्ध रासूका की कार्यवाही की जा रही है।

जप्त माल :-

1- 17 केन मिलावटी दूध 750 लीटर – कीमती 33 हजार 750 रूपए

2 - 22 किलो ग्लूकोज केमिकल - कीमती 07 हजार रूपए

3 - एक मोटर एवं प्लेन्जर - कीमती 04 हजार 250 रूपए

4- मारूति सुपर कैरी वाहन – कीमत 04 लाख 50 हजार रूपए

कुल कीमती 4 लाख 95 हजार रूपए का मश्रुका जप्त

गिरफतार आरोपी :- अभिषेक पिता हरिगिरी गोस्वामी नि0 अल्कापूरी जिला देवास

राकेश पिता रमेश गिरी नि0 गोपाल राव घडगे नगर देवास सतेन्द्र उर्फ बच्चू पिता रविन्द्र राजावत नि0 अमृतनगर देवास

गिरफतारी टीम :- थाना प्रभारी बीएनपी निरीक्षक मुकेश इजारदार, सउनि0 अजय साहनी, सउनि0 राकेश सिंह प्रआर 661 मनोज पटेल, आर. 615 प्रदीप शर्मा, आर. 686 रामप्रताप सिंह चौहान, आर. 427 अभिषेक पाण्डेय सैनिक 273 भगवान सिंह बैस की विशेष भूमिका रही पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !