आंख में मिर्च डालकर लूट का प्रयास ! इंगोरिया रोड पर ही कट्टा दिखाकर की गई लूट !
- प्रेस कॉन्फ्रेंस में उज्जैन पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा
- आरोपियों की निशानदेही पर पांच आरोपीयो से दो मोटरसाइकिल पिस्टल तथा नगदी जप्त
- 2 थाना प्रभारियो की गठित टीम ने की कार्यवाही
नागु वर्मा, उज्जैन
उज्जैन नागदा तहसील के उन्हेल थानाक्षेत्र में पुलिस के द्वारा गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लूट का प्रयास व लूट का खुलासा किया नागदा तहसील के उन्हेल थाना क्षेत्र में इंगोरिया रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर दिसंबर माह में कर्मचारी की आंख में मिर्च डालकर के लूट के असफल प्रयास तथा बंधन बैंक के कर्मचारी को इंगोरिया रोड पर ही कट्टा दिखाकर की गई लूट का पुलिस के द्वारा आज प्रेस कांफ्रेंस करके खुलासा किया गया ।
पेट्रोल पंप कर्मचारियों की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर तीन लाख रुपये से भरा बैग छीनने का प्रयास करने तथा बैंक कर्मचारियों से 12 हजार रुपये लूटने के मामले का गुरुवार को पुलिस ने पर्दाफाश किया। केस में पुलिस ने पूर्व पंप कर्मचारी सहित 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से दो पिस्टल, दो बाइक, दो कारतूस एवं 5500 रुपये जब्त किए गए हैं। पंप कर्मचारियों को लूटने की योजना पूर्व कर्मचारी ने ही बनाई थी।
एक अन्य वारदात जिसमे बदमाशों ने 22 दिसंबर 2020 को की थी। बंधन बैंक कर्मचारी राहुल पिता मदनलाल बामनिया 26 वर्ष निवासी ग्राम डाबड़ी थाना घट्टिया अपने साथी सलमान पिता कय्यूम खान के साथ गांवों से रुपये कलेक्शन करके ला रहे थे। दोनों अपनी बाइक से ग्राम पासलोद होकर उन्हेल आ रहे थे तभी इंगोरिया मार्ग पर ग्राम पलसोड़ा की पुलिया के समीप मोटर साइकल पर आए दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक किया और पिस्टल अड़ाकर बैग छीन लिया था। बैग में 12100 रुपये, एक मोबाइल, एक डीवाइस, रजिस्टर, केल्क्युलेटर रखे हुए थे। दो अन्य बदमाश कुछ दूरी पर बाइक लेकर खडे़ थे। बदमाशों उन्हें पिस्टल दिखाकर डराया व भागने को कहा था। इसके बाद बदमाश वहां से भाग निकले थे।
जांच में पुलिस को पता चला था कि पूर्व पंप कर्मचारी ने ही वारदात को अंजाम दिया था। पंप कर्मचारी को पता था कि कर्मचारी रुपये लेकर कब और किस बैंक में जाते हैं। बैग में कितनी रकम रहती है, यह भी जानकारी थी। इसके चलते ही ग्राम पलसोड़ा तहसील बड़नगर निवासी 20 वर्षीय पूर्व पंप कर्मचारी ने अपने साथी ग्राम मोलाखेड़ी निवासी 19 वर्षीय युवक, छोटा चिरोला थाना भाट पचलाना निवासी 20 वर्षीय युवक तथा पलसोड़ा निवासी दो बदमाशों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने ही बंधन बैंक कर्मचारी के साथ लूट की थी।
उज्जैन पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी आकाश भूरिया नगर पुलिस अधीक्षक नागदा मनोज रत्नाकर के निर्देशन में नागदा थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा तथा उन्हेल थाना प्रभारी दौलतराम जोगावत के मार्गदर्शन में टीम गठित कर जांच की गई सूक्ष्मता से जांच करने पर तथा चयनित लोगों को सख्ती से पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ पूछताछ में आरोपियों की निशानदेही पर पांच आरोपीयो से दो मोटरसाइकिल पिस्टल तथा नगदी जप्त कर लूट का खुलासा किया ।
मामले के खुलासे में सीएसपी मनोज रत्नाकर, थाना प्रभारी दौलतराज जोगावत, नागदा मंडी टीआइ श्याम चंद्र शर्मा, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक विक्रम चौहान, उपनिरीक्षक पवन पास्केल, एएसआइ सुखसेन अरीयाम, आरक्षक मनोहर, ईश्वर, सुनील, विनोद, सुखदेव, प्रेम सदरवाल, राजपाल, राकेश गुर्जर आदि की भूमिका रही।
Comments
Post a Comment