श्रध्दा और आस्था के बीच खून की होली ? आवेदन देकर ग्रामीणों ने लगाये कांग्रेस नेताआ पर गंभीर आरोप !
- - कांग्रेस नेताओं के इशारे पर सोनकच्छ प्रशासन डाल रहा हिन्दुओं के धार्मिक स्थल में अड़ंगा- आवेदनकर्ता
- - पीपलरावां के समीपस्थ ग्राम लकुमड़ी में विवाद की स्थिति, बुधवार को हुई मारपीट की गंभीर घटना
देवास। पीपलरावां कस्बे के समीपस्थ ग्राम लकुमड़ी में हिन्दुओं के धार्मिक स्थल, शनि महाराज के ओटले को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है। लकुमड़ी ग्राम में प्राचीन शनि महाराज की प्रतिमा स्थापित है। विवाद में एक पक्ष के लोगों ने कलेक्टर को आवेदन देने के बाद प्रेस नोट जारी कर सीमांकन की कार्यवाही की मांग की है।
यह लिखा है प्रेस नोट में -
जारी प्रेस नोट के अनुसार पीपलरावां कस्बे के समीपस्थ ग्राम लकुमड़ी में हिन्दुओं के धार्मिक स्थल, शनि महाराज के ओटले को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है। सोनकच्छ तहसील प्रशासन कांग्रेस के दबंग नेताओं के इशारे पर ओटले के सीमांकन की कार्यवाही नही कर रहा है। लकुमड़ी ग्राम में प्राचीन शनि महाराज की प्रतिमा स्थापित है। जिसके प्रति लकुमड़ी सहित आसपास के ग्रामीणजनों की भी अटूट श्रृद्धा है। शनि महाराज की मूर्ति के समीप गांव के ही सिसोदिया परिवार द्वारा अपनी जमीन पर ओटला निर्माण किया गया है। जिससे शनि महाराज के प्रति ग्रामीणों की श्रद्धा और आवाजाही ओर बढ़ गई है। गांव के ही कुछ दबंग कांग्रेसी नेताओं को यह बात खटक रही है। इन कांग्रेसी नेताओं के इशारे पर सोनकच्छ अनुविभागीय अधिकारी द्वारा अड़ंगा डाला जा रहा है। तहसील प्रशासन द्वारा दो बार ओटले की भूमि की गलत नप्ती भी की गई है। भूमि स्वामी एवं ग्रामीणों द्वारा मांग की गई है कि भूमि की नप्ती जिला प्रशासन की निगरानी में की जाए। इसके लिए कलेक्टर को आवेदन भी सौंपा गया है। धार्मिक स्थल पर कांग्रेसियों द्वारा किए जा रहे विवाद की स्थिति में 27 जनवरी, बुधवार को अकारण ही खेत पर निंदाई कार्य के दौरान कांग्रेस नेता एलकार सिंह सोनगरा, हेमराज सोनगरा, सीताराम सोनगरा, तौफान सिंह बडग़ुर्जर, संजय बडग़ुर्जर, लाखनसिंह राठौड़ सहित 15-20 लोगों के समूह द्वारा झगड़ा फसाद करते हुए जानलेवा हमला किया गया। इस झगड़े में शनि महाराज के ओटले की जमीन पक्ष से जुड़ी महिला सुशीला बाई को पेर में गंभीर चोट आई है। वहीं बीच बचाव करने गए बनेसिंह सिसोदिया को भी घूटने में गंभीर चोटआई है। बनेसिंह एवं चाकू के वार से घायल हुए उनके लडक़े भूपेन्द्र सिंह सिसोदिया को गंभीरावस्था में देवास जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। भविष्य में किसी प्रकार की जानमाल की हानि न हो, इसलिए ग्रामीणजनों ने कलेक्टर से अपनी निगरानी में शीघ्रताशीघ्र भूमि के विधिवत सीमांकन एवं दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
Comments
Post a Comment