बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया गणतंत्र पर्व !
26 जनवरी 1950 को बाबा साहब का बनाया गया संविधान इस देश में लागू हुआ था और इसी दिन से ही इस देश से राजा महाराजा की पीढ़ी दर पीढ़ी चलती आ रही है । बाबा साहब ने सबके लिए समानता का अधिकार लागू किया था।। इसी उपलक्ष्य में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा अंबेडकर चौराहा पर बाबा साहब अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूरे शहर वासियों और पूरे देशवासियों को गणतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता झोन प्रभारी प्रेमचंद फुलेरिया, जिलाध्यक्ष दरियाव सिंह मालवीय, शहर अध्यक्ष आदरणीय संजय सांगते , युवा कार्यकर्ता लक्की पोरवाल, विनोद चौहान , हेमंत मालवीय, विजेंद्र अंगोरिया, विक्की मालवीय , बलराम, महेश फुलवरिया, विकास चौहान , शंकर दादा, रवि, मनोज बामनिया, देवराज चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।।
Comments
Post a Comment