हुंकार भरने बंगाल पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह | जानिए दो दिन कैसा रहेगा बंगाल का माहौल
बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी भाजपा की चुनावी तैयारियों का जायजा लेने गृहमंत्री अमित शाह 30 जनवरी शनिवार को दो दिन के बंगाल दौरे पर पहुंच रहे हैं । जैसे-जैसे बंगाल विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे भाजपा नेताओं के दौरे तेजी से होने लगे हैं और बंगाल की राजनीति में गर्माहट बढ़ती जा रही है । बंगाल पहुंच कर सबसे पहले गृहमंत्री अमित शाह 10 बजकर 45 मिनट पर इस्कोन मयुरपुर मंदिर जाएंगे । इसके बाद वे करीब दो-ढाई बजे के बीच ठाकुरनगर स्थित ठाकुरबारी मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे. जनता से संवाद करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह भाजपा की सोशल मीडिया टीम से वार्तालाप करेंगे फिर करीब साढ़े छः बजे सोशल मीडिया वॉलंटियर्स मीट होगी जिसे अमित शाह संबोधित करेंगे। 'सोशल मीडिया वॉलंटियर्स मीट' कोलकाता स्थित साइंस सिटी ऑडिटोरियम में होनी है. इसके बाद गृहमंत्री करीब 8 बजे एक बंगाली भाषी टीवी न्यूज चैनल को इंटरव्यू देंगे ।
Comments
Post a Comment