पंचायत सचिवों ने किया आंदोलन का आगाज....!
- -सांतवे वेतनमान और विभाग में संविलियन करने को लेकर सौंपा 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
देवास। मप्र पंचायत सचिव संगठन के प्रांताध्यक्ष दिनेश शर्मा, जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ठाकुर, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मेन्द्र जोशी, संगठन मंत्री गबु सिंह राठौड़, सुरेश शर्मा के नेतृत्व में देवास जिले के देवास, टोंकखुर्द, सोनकच्छ, बागली, कन्नौद, खातेगांव जनपदों की ग्राम पंचायतों में पदस्थ पंचायत सचिवों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा के नाम 10 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर मण्डूक पुष्कर पर प्रात: 10 से 4 बजे तक धरना देकर रैली के रूप में कलेक्टर एवं जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि प्रदेश में पंचायत सचिवों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। प्रदेश में 7 लाख कर्मचारियों को सातवे वेतनमान का लाभ सरकार द्वारा दिया गया है और सिर्फ पंचायत सचिवों को ही इससे वंचित रखा गया है। पंचायत सचिवों में आक्रोश व्याप्त है एवं उनके परिवारों के साथ घोर अन्याय हुआ है। पूर्व में पंचायत सचिवों को छठवें वेतनमान की सौगात सरकार द्वारा दी गई, लेकिन पंचायत सचिवों को नियुक्ति दिनांक से छठवां वेतनमान नही दिया जाकर उनके साथ घोर अन्याय किया गया है। उनके 13 वर्ष की सेवाकाल की गणना और वरिष्ठता समाप्त हुई है। उनके अधिकारों पर डाका पड़ा है। प्रदेश के 23 हजार पंचायत सचिवों का संविलियन विभाग में शीघ्र किया जाकर उनकी मांगों का निराकरण किया जावे। जिला स्तर पर मनरेगा योजना के क्रियान्वयन को लेकर भी पंचायत सचिवों ने आक्रोश व्यक्त किया। मनरेगा मांग आधारित, मजदूरी आधारित, मूल्यांकन आधारित योजना है। इसमें जिला स्तर से दबाव डालकर पंचायत सचिवों से फजी मस्टर जारी करने, मजदूरों की संख्या को पोर्टल पर अव्वल दर्जे की दिखाने की होड़ को लेकर महत्वाकांक्षी मनरेगा के चीरहरण करने का आरोप लगाते हुए पंचायत सचिवों ने कहा कि मनमाना कार्य नही करने पर पंचायत सचिवों का निलंबन सेवा समाप्ति जैसी प्रताडऩा का भी शिकार जिला प्रशासन द्वारा षडय़ंत्र पूर्वक बनाया जा रहा है। जिसे रोकना मनरेगा के हित में होगा।
इस अवसर पर ईश्वर सिंह चौहान, राजेश तिवारी, जगदीश जाट, मनोहर सायल, सुल्तान सिंह सिसोदिया, विरेन्द्र सिंह ठाकुर, भंवर सिंह यसोना, शंकरलाल जाणी सहित जिले के सैकड़ों पंचायत सचिवों ने उपस्थित होकर आक्रोशित नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा।
Comments
Post a Comment