अंतिम गेंद तक चला रोमांचक मुकाबला, पत्रकार एकादश ने दर्ज की जीत
- एमआर एकादश के खिलाड़ियों ने भी दिखाया जुझारू खेल
- रविवार को खेले गए दोनों मुकाबलों में पत्रकार एकादश की जीत
देवास। रविवार सुबह भोपाल रोड स्थित सेंट्रल इंडिया अकैडमी खेल मैदान पर पत्रकार एकादश और दवा प्रतिनिधियों की टीम के बीच दो क्रिकेट मुकाबले खेले गए। पहले मैच में जहां पत्रकार एकादश ने आसान जीत दर्ज की। वहीं दूसरे मुकाबले में अंतिम ओवर की अंतिम गेंद तक कशमकश रही। अंत में यह मुकाबला भी पत्रकार एकादश ने 6 रन से जीत लिया।
पत्रकार एकादश के कप्तान जितेंद्र शर्मा और एमआर (दवा प्रतिनिधि) एकादश के दिलीप शर्मा ने बताया कि रविवार को सेंट्रल इंडिया अकेडमी के मैदान पर मैत्री मुकाबले खेले गए। पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआर 11 ने 48 रन बनाए। जवाबी बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार इलेवन के अमित बागलीकर और जयंत सांखला ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके ठीक बाद खेले गए दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार एकादश में एमआर11 के सामने जीत के लिए 54 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआर 11 की टीम 10 ओवर में 46 रन ही बना सकी। मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय देते हुए एक दूसरे का तालियों से अभिवादन किया। दवा प्रतिनिधियों की टीम में मुकुल रघुवंशी, शैलेन्द्र ठाकुर, हरीश पटेल, जितेन्द्र नागर, अभिलेख दुबे, सुजीत मालवीय, रवि गुजेवार, दिलीप शर्मा (भिया), इनाम उर रहमान खान (सर), तरुण बघेल, सुमित कुमार, अनिल बागरे (सर) शामिल थे। पत्रकार एकादश में जितेंद्र शर्मा, अमित बागलीकर, खुमानसिंह बैस, मयूर व्यास, राहुल परमार, वरुण राठौर, जयंत सांखला, हर्ष पांचाल, रवि यादव, रोहित परमार और दीपक विश्वकर्मा शामिल थे।
Comments
Post a Comment