प्रसपा लगी सभा की तैयारी में, 2 फरवरी को जावर में होगी सभा
रायसिंह मालवीय / सीहोर, 7828750941,9399715340
जावर : केंद्र सरकार द्वारा जब से कृषि बिल लाया गया है तभी से पूरे देश में कई किसान संगठन ,कई पार्टियां इस बिल का विरोध कर रहे है। आष्टा में भी कांग्रेस इस बिल का विरोध पड़े पैमाने पर कर चुकी है । साथ ही प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी प्रसपा भी पिछले दिनों 15 जनवरी को इस बिल के विरोध में आष्टा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर चुकी है । अब प्रसपा जावर में 2 फरवरी को किसानों के हित में ,कृषि बिल के विरोध में सभा करने की तैयारी में जुट चुकी है। खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी टीम के साथ क्षेत्र के ग्रामों का दौरा कर पार्टी के कार्यकर्ताओं और किसानों से इस सभा को सफल बनाने के लिए संपर्क कर रहे है । पार्टी के रामचरण दवरिया जी की माने तो अभी तक लगभग 32 गांवों में संपर्क हो चुका है और अभी यह संपर्क जारी है।इसी कड़ी में जावर के ग्राम हाजीपुर में प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसपा के कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए।
Comments
Post a Comment