Update: 5 वर्षीय मासूम अपहरण ! - लापता बालक इच्छावर से मिला, मोटरसाइकिल पर सवार 2 नकाबपोश ने दिया था घटना को अंजाम !
आष्टा/रायसिंह मालवीय
आष्टा के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बनी कॉलोनी में आज बच्चा चोरी की घटना घटित हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बनी कॉलोनी में रह रहे हैं अजब सिंह मेवाडा के 5 वर्षीय पुत्र प्रवेश मेवाड़ा को 4:00 बजे के लगभग मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश उठा के ले गए बताया जा रहा है बच्चे के साथ उस समय उसकी दो बहनें भी थी वही जब दोनों मोटरसाइकिल चालक बच्चे को उठाकर ले गए तब बच्चे की दोनों बहने अपने घर अपनी मां के पास आई और अपने भाई को उक्त व्यक्तियो द्वारा उठा ले जाने की घटना बताई ।
बच्चों के माता-पिता ने हंड्रेड डायल पुलिस को सूचना दी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की गंभीरता को देखते हुए आष्टा एसडीओपी मोहन सारवान, टीआई सिद्धार्थ प्रियदर्शन घटनास्थल पहुंचे और बच्चे की गंभीरता से तलाश की । प्रवेश पांच बहनों को अकेला भाई है । मामले मे पुलिस ने सक्रियता दिखाई और रिलायंस पेट्रोल पंप के पास से अपहत हुआ बालक इच्छावर में पेट्रोल पंप के पास से मिला। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है वही दूसरे की तलाश जारी है ।अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने इसकी पुष्टि की है ।
Comments
Post a Comment