Ujjain - पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में सुशासन दिवस का आयोजन



उज्जैन- । मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार भारत के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मानदंडों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्मदिवस 25 दिसंबर के 1 दिन पूर्व 24 दिसंबर 2020 को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाने हेतु आदेश किया गया है। आदेश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पीटीएस उज्जैन श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु के निर्देशानुसार पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में सुशासन दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती शकुंतला रूहल, उपुअ श्री एन.के. मालवीय द्वारा पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन के समस्त स्टाफ को यह शपथ दिलाई गई:- मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं/ लेती हूं कि मैं प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहूंगा/रहूंगी और शासन को अधिक पारदर्शी सहभागी जनकल्याण केंद्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिए हर संभव प्रयास करता रहूंगा/रहूंगी। 

प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा/रहूंगी। शपथ उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी द्वारा पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन के सभी अधिकारी कर्मचारियों को हमेशा ईमानदारी मेहनत एवं लगन से कार्य करने के लिए समझाईश दी गई। इस दौरान उपस्थित रक्षित निरीक्षक सुश्री शशि वर्मा, निरीक्षक इंदल सिंह रावत, नितिन अमलावद, मेवाराम राजोरिया, आराधना रैकवार, मुख्य लिपिक ए.आर. कुरैशी, सूबेदार जितेंद्र शुक्ला, महेश राठौर, एमटीओ अजय करपे एवं बहादूर सिंह देवड़ा फोटो ग्राफर पीटीएस उज्जैन सहित पीटीएस के समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में