और इस तरह SP, ASP ने सूझ्बूझ से सुल्झाया मासूम बच्चे के अपहरण का मामला

3 आरोपी सहित 1 कार जब्त, 5 लाख की फिरौती की मांग थी आरोपियों ने


सीहोर जिला ब्यूरो / रायसिंह मालवीय 7828750941, 9399715340

सीहोर ।  

सीहोर के आष्टा में गुरुवार को 5 लाख की फिरौती के लिए 5 वर्षीय मासूम बच्चे प्रवेश मेवाड़ा को अज्ञात लोग अगवा कर ले गए थे ।जिसे  सीहोर पुलिस की सक्रियता और तत्परता से बच्चे को महज 4 घंटो में ही अपहरणकर्ताओं को पकड़ को बरामद कर लिया था ।वही आज पूरे मामले का खुलासा सीहोर एसपी एसएस चौहान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने आष्टा थाने में प्रेस वार्ता कर किया । सीहोर एसपी एसएस चौहान ने प्रेस वार्ता में बताया कि आष्टा में गुरुवार को करीब 4 बजे के आसपास रिलायंस पेट्रोल पम्प के समीप अपने घर के पास खेल रहे पांच वर्षीय प्रवेश मेवाड़ा को मोटरसाइकिल से आए दो नकाबपोश बदमाशों ने मासूम बच्चे का अपहरण कर ले गए थे ।





बच्चे को अगवा करने की सूचना मिलते ही सीहोर पुलिस ने 5 अलग अलग थानों की टीम गठित कर बच्चे की खोज में लगा दी वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने उक्त  मामले की अगुवाई करते हुए मोनिटरिंग करते रहे इस दौरान पुलिस को इछावर के पास संदिग्ध कार खड़ी मिलने पर तलाशी ली गई जिसमें उक्त अपहरण बच्चा बरामद एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया । वही 2 अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने बच्चे के अपहरण में सहयोग करने पर गिरफ्तार किया । और उक्त बच्चे को परिजनों को सौपा । एसपी एसएस चौहान ने यह भी बताया कि उक्त आरोपियों ने बच्चे के पिता से 5 लाख की फिरौती की मांग की थी । उक्त बच्चे को तलाशने वाली पुलिस टीमो को नगद इनामी राशि देकर सम्मानित किया जाएगा । वही बच्चे को खोजने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पत्रकार मीडिया को भी धन्यवाद किया । पिता ने पुलिस का दिया धन्यवाद । वही अपने बच्चे को सकुशल लौटने पर मासूम बच्चे के पिता अजब सिंह मेवाड़ा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमे अगवा करने वालो ने पुलिस को बताने से मना किया था लेकिन हमने पुलिस पर भरोसा जताया और पुलिस ने हमारे बच्चे को 4 घंटे में ही खोज निकाला । बच्चे के पिता सीहोर पुलिस को धन्यवाद दिया ।






Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में