विराट कोहली के हाथ में चोट लग गई है. उनके अंगूठे में से खून निकल रहा है | ind vs aus first test match today
विराट कोहली के हाथ में चोट लग गई है. उनके अंगूठे में से खून निकल रहा है. टीम के फिजियो मैदान पर आए. इलाज के बाद विराट कोहली ने दोबारा खेलना शुरू कर दिया है.
भारत के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई कंगारू टीम ने एडिलेड टेस्ट के पहले दिन ही भारतीय कप्तान को गिफ्ट दे दिया. दरअसल एडिलेड टेस्ट के दूसरे सत्र में नाथन लायन (Nathan Lyon) के ओवर के दौरान गेंद विराट कोहली के ग्लव्ज़ पर लगकर विकेटकीपर टिम पेन के हाथों में गई. लेकिन टिम पेन को आवाज नहीं आई और उन्होंने डीआरएस नहीं लिया. इसके बाद जो रिप्ले में दिखा वो ऑस्ट्रेलियाई टीम के होश उड़ाने के लिए काफी था.
विराट कोहली के खिलाफ नहीं लिया डीआरएस
एडिलेड टेस्ट के 36वें ओवर में नाथन लायन की पहली गेंद काफी ज्यादा टर्न हुई. लायन की गेंद विराट कोहली के ग्ल्व्ज़ की ओर गई और उसके बाद वो विकेटकीपर टिम पेन के हाथों में समा गई. इसके बाद टिम पेन और शॉर्ट लेग पर खड़े मैथ्यू वेड तेज अपनी करने लगे. दोनों ने रिव्यू लेने पर बातचीत की लेकिन पेन को लगा कि गेंद ने विराट कोहली के बल्ले और ग्ल्व्ज़ को नहीं छुआ. इसके बाद स्क्रीन पर जो दिखा उसने ऑस्ट्रेलियाई टीम के होश उड़ा दिये. हॉट स्पॉट में दिखा कि गेंद ने विराट कोहली के ग्ल्वज़ को छुआ था और अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम रिव्यू लेती तो भारतीय कप्तान आउट करार दिये जाते.
49 ओवर के बाद भारत का स्कोर 98 / 2 है. विराट कोहली 97 गेंदों पर 34 रन और चेतेश्वर पुजारा 156 गेंदों पर 41 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Comments
Post a Comment