Dewas- जिला अस्पताल में कैदी की मौत पर परिजनों का हंगामा !

जिला अस्पताल में एक कैदी की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों के अनुसार मृतक रईस पिता यूनुस  पिछले 3 माह से देवास जिला जेल में बंद था। लेकिन आज सुबह उन्हें मोबाइल पर मैसेज मिला कि रईस की मृत्यु हो गई है। इसके बाद परिजनों ने जिला अस्पताल पंहुचकर हंगामा किया। परिजनों का कहना था कि रईस से वे पिछले दिनों ही जेल में मिलकर आये थे। तब वह स्वस्थ था। लेकिन अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने और मृत्यु हो जाने के कारणों का किसी भी जिम्मेदार ने बताया नही। 


वहीं इस मामले में जेलर रमेशचन्द्र आर्य का कहना है कि कैदी की शनिवार को भी जांच करवाई गई थी। जिसे आज भी स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लाया गया था। नब्ज नही चलने पर मृत घोषित किया गया। फिलहाल न्यायाधीश महोदय के आने के बाद पीएम होगा । जिसके बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि आखिर मृत्यु का क्या कारण है ? 




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में