Dewas Crime - गांजे की तस्करी करते दो आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा, एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई !



देवास। गांजे की तस्करी करते हुए दो लोगों को अलग-अलग थानों की पुलिस ने धरदबोचा है। पुलिस ने एक आरोपी के पास से 1 किलो 800 ग्राम व दूसरे के पास से 7 किलो 500 ग्राम गांजा पकड़ा है। दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के विरूद्ध एनपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। 

खबर....अंदर की ... -

आखिर क्यों महापौर ‘‘पतिनिधि’’ बनने के लिए ग्रहणी पत्नियों के नाम फोटो और बायोडाटा लेकर घूम रहे है ? 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 https://bharatsagar.in/?p=2995

      कोतवाली पुलिस ने अंबेडकर नगर रेलवे पटरी के पास से एक आरोपी भगवानसिंह पिता करण सिंह चौहान निवासी महांकाल कॉलोनी को 1 किलो 800 ग्राम गांजा ले जाते हुए पकड़ा है। उक्त गांजे की किमत लगभग 30 हजार रूपए बताई गई है। इसी तरह देर रात को सिविल लाईन थाना पुलिस ने मायादेवी कॉलेज के पास से आरोपी अरकान मंसूरी पिता शाकिर मंसूरी उम्र 20 वर्ष निवासी हब्बू मामू का मकान,गली नंबर 5 लोहे का पुल उज्जैन को गांजे की तस्करी करते हुए धरदबोचा है। पुलिस ने बताया की आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से 7 किलो 500ग्राम गांजा जिसकी अनुमानित किमत लगभग 1 लाख 87 हजार 500 रुपये है। आरोपी के पास से एक सुजुकी एक्सिस स्कूटर गाड़ी बगैर नंबर की भी जब्त की गई है। जिसकी अनुमानित किमत 60 हजार रूपये बताई गई है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देानों की प्रकरणों में पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में