Dewas Crime- देवास में डायरी सिस्टम चरम पर ! सूदखोरां पर कार्यवाही में जब्त हुई 25 लाख की संपत्ति !



  • - सूदखोरो के खिलाफ देवास पुलिस की बड़ी कार्यवाही !
  • - ऊँचे ब्याज दर पर पैसा वसूली गाडियों एवं मकानो पर कर लेता था अवैध कब्जा  !
  • - सूदखोर माफिया से 30 गाडियां जप्त की , अब वापस दिलावायेगी पुलिस ! 
  • - लगभग 25 लाखका गश्रुका बरामद !

    शहर में सूदखोरी की बात तो आम हो चुकी है। लेकिन इस बार पुलिस ने एक शिकायत पर कार्यवाही कर देवास में सूदखोरों की हवा टाईट कर दी है। मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने एक प्रेस वार्ता में किया। देवास पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत भूमाफिया , रेत माफिया, नशा मुक्ति, सूदखोर , मिलावटखोर एवं महिला सबंधी अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत की जा रही लगातार कार्यवाही के चलते एक टीम का गठन किया गया था जिसमें थाना औधौगिक क्षेत्र द्वारा सूदखोर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए थाना औ.क्षेत्र जिला देवास अपराध धारा 384,506,34 भावदि एवं 3/4 म.प्र ऋणियो का संरक्षण अधिनियम 1937 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान आरोपी सुरेश व कपिल एवं मोटर सायकल की पतारसी हेतु आरोपीगणो के घर दबीश दी गई । जिसमें आरोपी कपिल पिता नन्हेलाल रायकवार निवासी भैरूगढ़ देवास को गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपी के घर पर रखे हुए 30 वाहन जप्त किये गये जिनकी कीमत लगभग 25 लाख रूपये की पुलिस द्वारा बताई गई है। देवास पुलिस ने इस कार्यवाही के बाद आरोपी से जब्त संबंधित व्यक्ति की संपत्ति वापस दिलवाई। प्रेस वार्ता के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने संबंधित व्यक्ति को वाहन की चाबी सौंपी।  

    पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयालसिंह ने बताया कि आरोपियों द्वारा लोगो को ऊँचे ब्याज दर पर पैसे दिये जाते थे व मूल से कई गुना ज्यादा ब्याज दर वसूल कर डरा धमकाकर लोगों से पैसे व मोटरसाइकिल व अन्य वाहन अपने कब्जे में कर लेते हैं जिस पर देवास पुलिस सख्त है। उक्त आरोपी यह धंधा पिछले ण्-4 वर्षां  से कर रहा था जिसके चलते उसने देवास ही नही बल्कि आसपास के जिले के लोगों को भी अपना शिकार बनाया है। 

पुलिस के अनुसार आरोपी के पास से 28 मोटरसाइकिल व 02 चार पहिया वाहन एवं मकानों के दस्तावेज एवं अन्य संपत्ति कीमत लगभग 25 लाख रूपये की जप्त की गई है । मामले में फिलहाल एक व्यक्ति को  गिरफ्तार किया गया है जिसका नाम कपिल पिता नन्हेलाल रैकवार निवासीगण भैरूगढ़ देवास बताया जा रहा है।  

बात की जावे शहर में सूदखोरों की तो पुलिस को केवल शिकायत की प्रतीक्षा है। पुलिस कप्तान ने आमजन से भी कहा है कि जो लोग सूदखोरों के चंगूल में उलझे हैं, उनकी सहायता करने के लिए पुलिस खड़ी है। आमजन शिकायत करे तो उनकी शिकायतों के आधार पर कार्यवाही की जा सकेगी। 

शहर में डायरी सिस्टम से  गुमटी और दुकान वाला है प्रताड़ित ! 

    पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से सूदखोरां पर कोई प्रभाव पड़ता है या नही यह तो समय बताएगा लेकिन आपको बता दें शहर में लगभग हर गुमटी वाले को किसी न किसी सूदखोर द्वारा डायरी बनाकर फायनेंस के नाम पर ब्याज पर पैसे दिए जाते हैं। यदि कोई व्यक्ति इनकी दैनिक देनदारी चूक जाता है तो यह लोग उन पर कई गुना पैनल्टी लगाकर वसूल करते हैं। चुंकि दुकानदार रोजाना अपनी आमदनी कमाता है तो उसमें से एक हिस्सा वह दे पाता है लेकिन सूदखोर उससे अप्रत्यक्ष रुप से लगभग 10 से 30 प्रतिशत तक की ब्याज दर के रुप में पैसा वसूल कर लेता है। बात यहीं तक समाप्त नही होती, सूदखोर इन दुकानदारों और गुमटी वाले लोगों से कोरे चेक भी अपने पास रख लेते हैं। ताकि समय आने पर वे इन सभ्य लोगों से अनाप-शनाप पैसा कानून के माध्यम से ले सकें। यदि इस प्रकार डेटा खंगाला जाए तो एक ही व्यक्ति द्वारा कई लोगों पर चल रहे चेक अनादरण के मामलों से स्पष्ट हो जाएगा। 





कई वेतनभोगियों के तो एटीएम तक सूदखोरों के पास !   

सुत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार नगर निगम के कुछ कर्मचारियों के तो एटीएम तक एक सूदखोर के पास जमा हैं। प्रत्येक माह की जो भी पगार आती है वह उक्त सूदखोर अपने पास स्थित एटीएम के माध्यम से निकाल कर अपनी राशि की भरपाई करता है। मूल राशि तो ठीक इन कर्मचारियों की पगार से ही वह अपने ब्याज की मोटी रकम वसूल करता है। सूदखोर का आतंक ऐसा है कि वह कई बार तो लोगों को उठवाने तक की धमकी दे चुका है। जानकारी अनुसार पिछले समय उक्त सूदखोर की शिकायत तो हुई थी लेकिन कार्यवाही नही हुई। ऐसे में भी पुलिस को केवल शिकायत का इंतजार हैं। 

    इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा , उनि जगदीश पटेल , उनि जितेन्द्र यादव , उनि मलखान सिंह भाटी , सउनि पी सी सोलंकी , प्र आर 531 देवेन्द्र , आर 538 अतुल आर 66 राजेन्द्र , आर 218 सतीश , आर . 386 जितेन्द्र गोस्वामी आर 317 अमरीश सैनिक 320 तेजकरण की अहम भुमिका रही ।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में