Crime - तस्कर कर रहे अधिकारियों को गुमराह ! शातिर खेल का हुआ पर्दाफाश !
मन्दसौर-नीमच में नई नई कई तस्कर लॉबीया सक्रिय, जब कभी पकड़ाए माल इनका तो राणा का दे डालते है नाम उछाल, अधिकारियों को ग़ुमराह करने के शातिर खेल का हुआ पर्दाफाश !
नरेंद्र राठौर, मंदसौर- जिले के नारायणगढ़ थाना प्रभारी अवनीश कुमार श्रीवास्तव को बीते शनिवार को मुखबीर की सूचना मिली थी कि, एक डीजल टैंकर में डोडाचूरा की तस्करी की जा रही है। वही सूचना पर थाना प्रभारी श्रीवास्तव के निर्देशन में पुलिस टीम ने बोरदिया फंटे झाडा के पास में नाकाबंदी की, और डीजल टैंकर क्रमांक- आरजे.14.जीई.8271 को रोका। जिसके बाद पुलिस टीम ने टैंकर की तलाशी ली, तो उसमे रखा 17 क्विंटल 84 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अवैध डोडाचूरा मिला। जिसकी कीमत करीब 17 लाख 84 हजार रूपए बताई गई है। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मौके पर ही टैंकर और अवैध मादक पदार्थ जब्त किया। साथ ही आरोपी राजूराम पिता सवाईराम विश्नोई 23 निवासी रामड़ावासकला थाना पिपाड़सिटी जिला जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया था जिसमे कमल राणा का नाम उछाला गया था। लेकिन ये सब अफीम उत्पादक इस क्षेत्र में सक्रिय अन्य तस्कर गैंग का काम है जिसने राणा की आड़ में अपनी तस्करी की दुकान को चलाया हुआ है, लेकिन पुलिस की कार्यवाही ने इनके मंसूबो पर पानी ही फेर डाला और अब असल तस्करों तक पुलिस पहुँचने को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाही कर रही है।
वही गौरतलब है कि कमल राणा ने तस्करी की दुनिया से पहले ही तौबा कर ली है। शनिवार को नारायणगढ़ पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के बाद तस्करों ने फिर एक बार फिर कमल राणा के नाम की आड़ ली है।
इस मामले मे पुलिस के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि मामले की जान्च चल रही है. कमल नामक व्यक्ति का नाम फिलहाल सामने नही आया है, जो भी तस्कर है, इस खेल में पुलिस उसे छोड़ने वाली नही है।
Comments
Post a Comment