Crime - वाहन चोरी कर निकाल देते थे नंबर प्लेट ! शातिर चोर के पास से मिले लगभग 2 दर्जन वाहन !

  • कोतवाली पुलिस ने किया शातिर वाहन चोर गिरफ्तार 
  • दो दर्जन चोरी की मोटरसायकले जप्त
  • लगभग 12 लाख रुपये का मश्रुका बरामद 


देवास । देवास शहर एंव शाजापुर से आरोपी मोटरसायकलो के लाक तोड़कर वाहन चोरी करता था । देवास शहर के चार थानों में वाहन चोरी के पंजीबद्ध प्रकरणो से संबंधित वाहन जप्त पुलिस ने किए । 

देवास शहर मे हो रही वाहन चोरी पर शिकंजा कसते हुए नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान एवं उपपुलिस अधीक्षक ( मुख्यालय ) किरण शर्मा के नेतृत्व में थाना कोतवाली देवास द्वारा ए.बी. रोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान शातिर वाहन चोर को चोरी की मोटरसायकल चलाते पकड़ा । जिसके कब्जे से शहर देवास मे थाना कोतवाली के अपराध क्र .798 / 20,905 / 20,800 / 20 धारा 379 भा.द.वि . थाना बी.एन.पी.के अप.क्र .582 / 20,565 / 20 धारा 379 भादवि थाना नाहरदरवाजा के अप.क्र . 335/20 धारा 379 भादवि थाना सिविल लाईन के अप . क्र . 462/20 धारा 379 भादवि व थाना कोतवाली जिला शाजापुर के अप.क्र . 384/20 धारा 379 भादवि एंव आसपास के क्षेत्र से चोरी की गई दो दर्जन विभिन्न कंपनियो की मोटरसाकले बरामद हुई है । आरोपी के अन्य साथियो की तलाश जारी है । 

पुलिस के अनुसार आरोपी शहर के व्यस्ततम इलाके में खड़ी मोटरसायकलो को चुराकर नंबर प्लेट निकाल कर अपने निवास स्थान के आसपास खड़ी कर कंजर गिरोह को बेचने की फिराक मे था । 

गिरफ्तार आरोपी का नामः- दुषयंत उर्फ भोला पिता कांतिलाल जोशी उम्र 26 साल निवासी ग्राम हरनावदा थाना टोकखुर्द हाल मुकाम अर्जुन सोलंकी का किराये का मकान आवास नगर देवास थाना बैंक नोट प्रेस देवास । 

सराहनीय कार्यः- निरीक्षक उमराव सिंह , उनि पवन यादव , प्र.आर. 401 अजय शर्मा , आरक्षक 1020 सुनील देथलिया , 546 सोनेन्द्र , 861 पवन , 261 पिंटु , आर .426 मनीष देथलिया का सराहनीय योगदान रहा ।  पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ . शिवदयाल सिंह के द्वारा टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !