कवि जोशी की कविता को प्रथम स्थान
साजिद पठान की रिपोर्ट
पीपलरावां - ग्राम जोलाय मालवा के प्रसिद्ध कवि सुरेंद्र कुमार पिता विजय कुमार जोशी को राजधानी दिल्ली में सारा सच हमारी वाणी मंच द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय साप्ताहिक दिसंबर तृतीय ऑनलाइन कविता प्रतियोगिता में कविता कोरोना है रोग भयानक को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ देश के 10 प्रतिभागी कवियों का चयन हुआ जिसमें जोशी को प्रथम स्थान मिला है संस्था द्वारा इन्हें सम्मान पत्र से सम्मानित किया जाएगा । जोशी की इस उपलब्धि पर समस्त क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है।।
Comments
Post a Comment