कांग्रेस पार्टी के संगठन चुनाव में , हाजीपुर का रहा दबदबा एक ही गांव से दो जिला महासचिव निर्वाचित हुए
रायसिंह मालवीय, 7828750941,9399715340
युवा नेतृत्व के मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के युवा नेतृत्व के लिए चुनाव हुए जिसमें मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भुरिया चुने गए। वहीं सीहोर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार यादव बने। जिला महासचिव पद पर गोलू ठाकुर हाजीपुर व संदीप ठाकुर हाजीपुर चुने गए , रिजवान माहिर महासचिव बने तो लोकेन्द्र ठाकुर सचिव निर्वाचित हुए। आष्टा विधानसभा अध्यक्ष शैलेन्द सिंह ठाकुर निर्वाचित हुए। खास बात यह रही कि शैलेंद्र सिंह ठाकुर के सामने कोई प्रतिद्वंदी नहीं था ।
Comments
Post a Comment