बैंक मैनेजर ने किसान से मांगी रिश्वत ,रिश्वत नहीं दी तो किया अभद्र व्यवहार और भगाया बैंक से

 बैंक मैनेजर ने किसान से मांगी रिश्वत ,रिश्वत नहीं दी तो किया अभद्र व्यवहार और भगाया बैंक से   ।       

जिला ब्यूरो / रायसिंह मालवीय 7828750941, 399715340             


     सीहोर /आष्टा : देश मे किसान आंदोलन कर रहे है और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कह रहे है कि एमपी का किसान समझदार है और किसी परेशानी में नहीं है । लेकिन इसके विपरीत सीएम के गृह जिले मे बैंक में  किसान से केसीसी बढ़ाने के लिए रिश्वत मांगी जाती है। यह कहना हैं आष्टा तहसील के ग्राम डाबरी निवासी दिनेश कुमार पिता चेन सिंह  का । दिनेश कुमार ने आष्टा थाने में आवेदन दिया है जिसमें कहा गया है कि मैं केसीसी की लिमिट बढ़ाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक शाखा आष्टा में जाता हूं तो हर बार मुझे अगले माह का बोल दिया जाता है ,लेकिन इस बार बैंक मैनेजर ने मुझसे रिश्वत के तौर पर 10,0000 दस हजार रूपए की मांग की ,मेरे द्वारा मना  करने पर मुझसे अभद्रता की   गाली गलौज कर बैंक से भगा दिया ।   किसान  दिनेश कुमार ने थाना प्रभारी आष्टा को बैंक मैनेजर के खिलाफ आवेदन दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग