जल बोर्ड और बिजली विभाग के कर्मचारी को फर्स्ट फेज़ में मिलेगी कोरोना वैक्सीन
जल बोर्ड और बिजली विभाग के कर्मचारी भी फ्रंटलाइन वर्कर, फर्स्ट फेज़ में मिलेगी वैक्सीन - केजरीवाल सरकार का आदेश
केजरीवाल सरकार ने कहा है कि पानी, सीवरेज और इलेक्ट्रिसिटी के कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर की लिस्ट में रखा जायेगा । क्योंकि कोरोना काल मे सारे बिजली कर्मचारी, सारे ही जल बोर्ड के कर्मचारी भी ड्यूटी पर थे, और सभी ने बुरे वक्त मे देश को अपनी सेवा दी थी , इसलिये इनको फ्रंटलाइन में रखा गया है.
कोरोना तो अब बाकी बहुत सारी बीमारियों की तरह चलेगा, लेकिन ये कह सकते हैं कि उसका जो बहुत बड़ा प्रकोप था, वो थोड़ा कम हो गया है । दिल्ली में कोरोना को लेकर केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि ये बड़े संतोष की बात है कि दिल्ली से कोरोना का प्रकोप कम होता जा रहा है. कल 2% से कम पॉजिटिविटी रही है, मई के बाद कभी इतनी कम कभी नहीं गई है और ये शायद अब तक की सबसे कम पॉजिटिविटी रही है. ईसके अलावा उन्होने लोगों से निवेदन किया है कि मास्क ज़रूर लगायें. मास्क का अभियान जो दिल्ली सरकार ने चलाया उसका भी असर लगता है.
Comments
Post a Comment