आईपीएल की तर्ज पर एपीएल शुभारंभ, आष्टा के सुभाष मैदान पर होंगे रोमांचक मुकाबले !

आष्टा के सुभाष ग्राउंड पर 27 दिसंबर से एपीएल 3 का आगाज होगा, जो आईपीएल की तर्ज पर खेला जाएगा





आष्टा ।आयोजन समिति के शेख महफूज ने जानकारी देते हुए बताया 27 दिसंबर से आष्टा के सुभाष मैदान पर एपीएल 3 प्रतियोगिता खेली जाएगी । जिसके मैच सुबह 7:00 बजे से शुरू होंगे और सुबह 11 बजे तक समाप्त होंगे ।वही इस प्रतियोगिता में 6 टीमें हिस्सा लेगी। जो स्थानीय होगी और इन टीमों में खेलने वाले खिलाड़ी भी स्थानीय होंगे जिनका चयन आज खिलाड़ियों की नीलामी कर किया गया जितने वाली टीम को ₹7001 का पुरस्कार दिया और ट्राफी दी जाएगी वही उपविजेता टीम को ₹3501 रुपये और ट्राफी का पुरुस्कार दिया जाएगा।वही छह टीमों के खिलाड़ियों के चयन के लिये आष्टा के अलीपुर स्थित खुशी गार्डन में कप्तानों ने बोली लगाकर खिलाड़ियों को चुना  गया । इस दौरान आयोजन समिति के जाहिद गुड्डू, फिरोज भोपाली, वसीम बाबा, शेख हसीब, साजिद अंसारी, दीपू तुतलानी सहित प्रतियोगिता समिति के सदस्य ओर खिलाड़ी मौजूद रहे ।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में